IND vs AUS: केएल राहुल ड्रॉप, शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग, भारत की प्लेइंग XI में 2 बदलाव

IND vs AUS: केएल राहुल ड्रॉप, शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग, भारत की प्लेइंग XI में 2 बदलाव

WTC के फाइनल के टिकट का ख्याल रखते हुए टीम इंडिया इंदौर टेस्ट को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. उसके इस इरादे का असर यहां के लिए चुनी गई उसकी प्लेइंग XI पर भी साफ दिखता है

दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया का कारवां पहुंच चुका है इंदौर, जहां आज से शुरू है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का शोर. इस टेस्ट की पहली गेंद अब से कुछ देर बाद फेंकी जाएगी. लेकिन, उससे पहले टॉस हो चुका है. टॉस भारत ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान किया. भारत ने केएल राहुल को ड्रॉप कर शुभमन गिल को मौका दिया है.

बता दें कि 4 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. मतलब ये कि सीरीज अब वो गंवाने वाला नहीं है. डिफेंडिंग चैैंपियन होने के नाते ट्रॉफी भी उसी के कब्जे में रहेगी. लेकिन, फिर भी इंदौर टेस्ट में जीत उसके लिए जरूरी है और वो इसलिए क्योंकि यहां मिली जीत से उसके WTC के फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग में बिखरी बाबर आजम की कप्तानी, 16 मैचों की जानें हाहाकारी कहानी

केएल राहुल डॉप, गिल को चांस

WTC के फाइनल के टिकट का ख्याल रखते हुए टीम इंडिया इंदौर टेस्ट को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. उसके इस इरादे का असर यहां के लिए चुनी गई उसकी प्लेइंग XI पर भी साफ दिखता है. दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. भारतीय टीम में बड़ा चेंज केएल राहुल के तौर पर हुआ है, जिन्हें ड्रॉप कर शुभमन गिल को खिलाया गया है. वहीं दूसरा बदलाव गेंदबाजी में है, जहां मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. उसने डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस की जगह कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क को शामिल किया है. बता दें कि बाएं हाथ के स्टार्क रोहित शर्मा के लिए मुसीबत बनते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: SA vs WI: कैच ने पलटा मैच, देखते ही देखते गिर गए साउथ अफ्रीका के 7 विकेट , VIDEO

इंदौर टेस्ट के लिए ऐसी है दोनों टीम

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लॉयन, मैथ्यू कुहनेमन