खुद का दामन दागदार, भारत पर उठा रहे सवाल, ऑस्ट्रेलिया ने हद कर दी

खुद का दामन दागदार, भारत पर उठा रहे सवाल, ऑस्ट्रेलिया ने हद कर दी

एक तरफ नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैदान पर पिट गए, वहीं ऑस्ट्रेलियाई फैन, पूर्व कप्तान और मीडिया रवींद्र जडेजा पर सवाल उठाने लगे.

मशहूर कहावत है- जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारने चाहिए. अगर इस वक्त किसी पर ये बात सबसे सही बैठती है तो वह है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मीडिया और फैंस. नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर पिटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस और मीडिया पिच का रोना रो रही है, जो असल में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चल रहा है. उसको तो खैर खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ही फिस्स साबित कर दिया. अब ऑस्ट्रेलिया से रवींद्र जडेजा पर सवाल उठे हैं, जिसमें एक फैन, मीडिया और पूर्व कप्तान टिम पेन शामिल हैं.

गुरुवार 9 फरवरी को नागपुर टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग की और उसकी पारी सिर्फ 177 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया का ये हाल स्टार भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने चोट से वापस लौटते हुए 5 विकेट हासिल किए. हालांकि, इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे बहस छिड़ गई और ऑस्ट्रेलिया वालों ने इशारे-इशारे में बेईमानी का आरोप लगा दिया.

ऑस्ट्रेलियाई फैन और कप्तान उठा रहे सवाल

मैच के दूसरे सेशन में गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने अपनी उंगली पर कुछ ‘पदार्थ’ लगाया था, जिसका वीडियो एक ऑस्ट्रेलियाई यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया. इसमें जडेजा अपने साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं उंगली पर लगाते और रगड़ते हुए दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई फैन ने इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन से सवाल किया तो पेन ने जवाब दिया, दिलचस्प.

BCCI ने बताई हकीकत

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेट चैनल फॉक्स क्रिकेट ने भी इसे तवज्जो देते हुए सवाल उठा दिए कि आखिर जडेजा क्या लगा रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भले ही खुलकर नहीं बोल रहा था लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में गेंदबाजी में मदद का जरिया बता दिया.

हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि जडेजा ने सिर्फ अपनी उंगली के दर्द को कम करने के लिए मरहम लगाया. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को BCCI के एक सूत्र ने बताया कि यह उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम था.

ऑस्ट्रेलिया का दामन दागदार

वैसे ऑस्ट्रेलिया का शक करना लाजिमी है क्योंकि आखिरी करीब 5 साल पहले उसके ही खिलाड़ी मैच के दौरान बेईमानी करते हुए पकड़े गए थे. 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और युवा बल्लेबाज कैमरन बैंक्रॉफ्ट गेंद पर सैंडपेपर लगाते हुए पकड़े गए थे, जिससे गेंद को रिवर्स स्विंग करवाने में मदद मिल रही थी. इसके बाद तीनों पर 9 महीने से एक साल तक का बैन लगा था. इनमें से डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस वक्त भारत दौरे पर हैं.