जम्मू कश्मीर: कुलगाम के बाद अब कठुआ में मुठभेड़… सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग
जम्मू कश्मीर के कुलगाम के बाद अब कठुआ के बिलावर इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कठुआ के बिलावर गांव में ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जम्मू कश्मीर के कुलगाम के बाद अब कठुआ के बिलावर इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कठुआ के बिलावर गांव में ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि जैश के आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं. दोनों तरफ से कुछ राउंड फायर किए गए हैं. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं.
वहीं कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. मारे गए 2 आतंकवादियों से कई हथियार और गोला-बारूद की बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक अब तक 2 AK47 राइफल, 5 मैगजीन, पिस्तौल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं.
#WATCH | J&K: Kulgam encounter: Visuals of the arms and ammunition recovered from 2 terrorists killed in the encounter.
As per police, so far 2 AK 47 rifles, 5 magazines, pistols and other arms and ammunition have been recovered. https://t.co/pSUyaVMSgd pic.twitter.com/uYXoObAQ06
— ANI (@ANI) September 28, 2024
इनपुट्स के आधार पर शुरू की घेराबंदी
अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने कुछ इनपुट्स के आधार पर घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. जिले के आदिगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.
#WATCH | On the Kulgam encounter, Javed Ahmad Matoo, DIG South Kashmir says, “Police, Army and CRPF took part in this encounter. 2 terrorists were killed and a lot of arms and ammunition were recovered from their possession. It is very difficult to identify the dead bodies. The pic.twitter.com/928aCeRJtI
— ANI (@ANI) September 28, 2024
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कोग (मंडली) गांव में हालातों को देखते हुए. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
#WATCH | Security heightened in Jammu and Kashmir’s Kathua following an encounter between security forces and terrorists in village Kog (Mandli) in Kathua.
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/4mjSZ874ey pic.twitter.com/1q1QBa3A6B
— ANI (@ANI) September 28, 2024
इनपुट- इरफान कुरैशी