जया बच्चन के बदले मिजाज़ देख दंग रह गए लोग, पैपराजी संग हंसी-मज़ाक करती दिखीं एक्ट्रेस

जया बच्चन के बदले मिजाज़ देख दंग रह गए लोग, पैपराजी संग हंसी-मज़ाक करती दिखीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जय बच्चन को कैमरे और मीडिया से अब खास लगाव नहीं रहा है. एक्ट्रेस को हमेशा कैमरों में नाराज होते हुए देखा गया है. कई दफा तो वह फोटोग्राफर्स पर भड़क भी गई हैं. जया बच्चन पैपराजी को फटकार भी लगा चुकी हैं. लेकिन इसी बीच उनका बदला-बदला अवतार देखने को मिला है.

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जय बच्चन को कैमरे और मीडिया से अब खास लगाव नहीं रहा है. एक्ट्रेस को हमेशा कैमरों में नाराज होते हुए देखा गया है. कई दफा तो वह फोटोग्राफर्स पर भड़क भी गई हैं. जया बच्चन पैपराजी को फटकार भी लगा चुकी हैं. लेकिन इस बार उनका बदला-बदला रूप देख हर कोई हैरान रह गया. हमेशा गुस्से और नाराजगी जाहिर करने वाली जया बच्चन पैपराजी संग हंसी-मज़ाक करती हुई पाई गईं.

सही सुना आपने, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जया बच्चन का नया अवतार देखने को मिला है. उनके बदले मिजाज़ देखकर फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल जया बच्चन हाल ही में फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के न्यू कलेक्शन के लॉन्च पर पहुंची थीं. इस दौरान पैपराजी भी वहां मौजूद थे. लेकिन इस बार वो हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ.

जया बच्चन ने न तो पैपराजी को फटकार लगाई और न ही वह नाराज नजर आईं. बल्किन उन्होंने सभी के साथ हंसी-मज़ाक किया और खुलकर बात भी की. इतना ही नहीं जया बच्चन ने फोटो भी क्लिक करवाई. मीडिया से बात करते हुए जया ने कहा कि इवेंट्स के दौरान उन्हें तस्वीरें क्लिव करवाने से कोई आपत्ति नहीं है. खासतौर पर वह जब अच्छे से तैयार होकर आईं हो. जया ने ये भी बताया कि उन्हें क्या अच्छा नहीं लगता.

एक्ट्रेस ने कहा, उनकी इजाज़त के बिना और कहीं बाहर चोरी-छिपे जब उनकी फोटो खींची जाती है तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. करण के शो में जया के दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता बच्चन ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मम्मी क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं. उन्हें भीड़ का सामना करने में काफी परेशानी होती है. अचानक से एक साथकई चेहरे देखकर उन्हें घबराहट महसूस होने लगती है.