JMM ने 35 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, बरहेट से लड़ेंगे CM हेमंत सोरेन, देखें पूरी लिस्ट
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 35 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन, गांडेय सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और दुमका से भाई बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने मंगलवार रात 35 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रमुख नाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का है, जो बरहेट आरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इंडिया गठबंधन में समझौते के तहत जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
इसके अलावा जेएमएम ने राजमहल से एमटी राजा, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, नाला से रविंद्रनाथ महतो, बोरियो से धनंजय सोरेन, मधुपुर से हफीजुल हसन, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, डूमरी से बेबी देवी, सारठ से उदय शंकर सिंह, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, चंनदक्यारी से उमाकांत रजक, घाटशिला से रामदास सोरेन, जुगलसलाई से मंगल कालिंदी और पोटका से संजीव सरदार को टिकट दिया है.
JMM releases its first list of 35 candidates for the upcoming #JharkhandAssemblyElections2024
CM Hemant Soren to contest from Barhait Assembly constituency
Kalpana Soren to contest from Gandey Assembly constituency pic.twitter.com/Jepc8cUUar
— ANI (@ANI) October 22, 2024
दुमका से हेमंत सोरेन के भाई को टिकट
इनके अलावा दुमका सीट से हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन, चाईबासा से दीपक बिरुआ, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, जमुआ से केदार हाजरा, सिल्ली से अमित महतो, सिमरिया से मनोज चंद्रा, बरकट्ठा से जानकी यादव, लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू, धनवार से निजामुद्दीन अंसारी, ईचागढ़ से सबिता महतो, मझगांव से निरल पूरती, खरसावां से दशरथ गागराई, मनोहरपुर से जगत मांझी, तोरपा से सुदीप गुड़िया, तमाड़ से विकास मुंडा, लातेहार से बैद्यनाथ राम और गुमला से भूषण तिर्की को कैंडिडेट घोषित किया गया है.
40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेएमएम
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूले के तहत कांग्रेस 30 सीटों और जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा बाकी बची हुई 11 सीटों पर RJD और लेफ्ट पार्टी चुनाव लड़ेंगी. सोमवार देर रात कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 30 में से 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. 9 सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों ऐलान करते हुए कहा था कि 70 सीटों पर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव लड़ने का फार्मूला सेट किया है.
दो चरणों में होगा मतदान
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में कुल 81 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर और 20 नवंबर को दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी, साथ ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. झारखंड में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है.