कर्नाटक: प्राइवेट रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने लगी इंजीनियरिंग की छात्रा, बचाने के लिए कूदीं दो सहेलियां; तीनों की मौत
कर्नाटक के मंगलुरु के उल्लास बीच के पास एक प्राइवेट रिसॉर्ट में तीन लड़कियों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. तीनों लड़कियां शनिवार को ही इस रिसॉर्ट में आई थीं. तीनों के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मंगलुरु में एक प्राइवेट रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. ये घटना मंगलुरु के बाहरी इलाके में उचिला बीच के पास एक प्राइवेट रिसॉर्ट में हुई. तीनों लड़कियों की पहचान 21 साल की निशिता एमडी, 20 साल की पार्वती और 21 साल की कीर्तना एन के रूप में की गई है और उनके घरवालों को मामले की जानकारी दे दी गई है. तीनों लड़कियां मैसूर की बताई जा रही हैं.
मृतका निशिता, पार्वती और कीर्तना 16 नवंबर को रिसॉर्ट पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक रूम लिया. तीनों में से निशिता स्विमिंग पूल में गई लेकिन उसे तैरना नहीं आता था. पूल में उतरने के बाद निशिता असहज नजर आई, तो पार्वती उसे देखने के लिए खुद भी पूल में उतर गई. निशिता को बचाने पूल में उतरी पार्वती भी डूब गई. दोनों को देखकर उनकी तीसरी दोस्त कीर्तना भी स्विमिंग पूल में गई लेकिन उसकी कोशिश भी नाकाम रही और तीनों की डूबकर मौत हो गई.
तीन लड़कियों की मौत
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी, तो उल्लाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. मंगलुरु पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह दस बजे तीनों लड़कियां स्विमिंग पूल में उतरी थीं. एक युवती जो तैरना नहीं जानती थी. वह गहराई में चली गई और फंस गई. बाकी दो युवतियां उसे बचाने के लिए स्विमिंग पूल में गई थीं और वह भी डूब गईं.
प्राइवेट रिसॉर्ट सील
उन्होंने आगे बताया कि तीनों लड़कियां मैसूर की रहने वाली हैं और इंजीनियरिंग लास्ट ईयर की स्टूडेंट्स हैं. रिसॉर्ट में कोई लाइफ गार्ड नहीं था. गहराई के बारे में किसी तरह की जानकारी इंफॉर्मेशन बोर्ड पर नहीं दी गई है. पुलिस ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद रिसॉर्ट के मालिक मनोहर समेत दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं एसी हर्षवर्धन ने टीवी9 से बात करते हुए कहा कि रिसॉर्ट की अनुमति अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई है. जांच पूरी होने तक हम इसे सील रखा जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर ये बात कही कि रिसॉर्ट में कमियों के चलते इसको सील किया गया.