Kolkata Doctor Rape Murder Case Live: कोलकाता रेप-मर्डर केस में देशभर में विरोध प्रदर्शन, बंगाल से दिल्ली तक हल्लाबोल

Kolkata Doctor Rape Murder Case Live: कोलकाता रेप-मर्डर केस में देशभर में विरोध प्रदर्शन, बंगाल से दिल्ली तक हल्लाबोल

Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या और रेप के विरोध में आज बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन होगा. कोलकाता के साथ-साथ देशभर के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है. इससे आज कोलकाता सहित देशभर में अस्पतालों में कामकाज ठप रहने की आशंका है. इससे जुड़े अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें...

LIVE NEWS & UPDATES

  • 16 Aug 2024 12:04 PM (IST)

    कोलकाता HC ने आरजी कर अस्पताल हिंसा का संज्ञान लिया

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई हिंसा का कोलकाता हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाई कोर्ट ने कहा है कि भीड़ इकट्ठी होने की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं हुई? हंगामा रोकने के लिए धारा 144 लगाते. पुलिस को घेराबंदी करनी चाहिए थी. उच्च न्यायालय ने कहा कि हनुमान जयंती पर भी ऐसा ही हुआ था.

  • 16 Aug 2024 12:01 PM (IST)

    केरल में भी विरोध प्रदर्शन

    तिरुवनंतपुरम, केरल: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

  • 16 Aug 2024 11:34 AM (IST)

    भोपाल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

    मध्य प्रदेश: गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

  • 16 Aug 2024 11:26 AM (IST)

    जालंधर: सिविल अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

    जालंधर, पंजाब: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में सिविल अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया.

  • 16 Aug 2024 11:09 AM (IST)

    CBI ने चार ट्रेनी डॉक्टर्स को पूछताछ के लिए बुलाया

    कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई की जांच तेज हो गई है. जांच एजेंसी ने आरजी कर अस्पताल के चार ट्रेनी डॉक्टर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है. वारदात को लेकर सीबीआई की टीम डॉक्टरों से पूछताछ करेगी.

  • 16 Aug 2024 11:02 AM (IST)

    लेडी हार्डिंग अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया.

  • 16 Aug 2024 10:24 AM (IST)

    कोलकाता की घटना निर्भया से भी ज्यादा क्रूर- गिरिराज सिंह

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि ममता बनर्जी सत्ता के चक्कर में ‘मां माटी मानुष’ को भूल गई हैं और अब उन्होंने भगवान राम को गाली देना शुरू कर दिया है. कोलकाता की हालिया घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा क्रूर है. कल हमें बंगाल में भी एक बिना सिर की लाश मिली. भगवान राम शांति और सद्भाव के प्रतीक हैं. वे बंगाल में अन्याय खत्म करेंगे.

  • 16 Aug 2024 10:21 AM (IST)

    अमृतसर: मेडिकल छात्र संघ ने भी हड़ताल का ऐलान

    अमृतसर सरकारी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्र संघ ने भी हड़ताल का ऐलान किया है.

  • 16 Aug 2024 09:29 AM (IST)

    बंगाल में भ्रष्ट शासन में ऐसी घटनाएं घट रही हैं-दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ चल रहा है, वो पूरा देश देख रहा है. इस तरह के भ्रष्ट शासन में ऐसी घटनाएं घट रही हैं. CBI जांच के आदेश हो गए हैं और जो सच है वो सामने आएगा.

  • 16 Aug 2024 08:51 AM (IST)

    पीड़ित परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में पीड़िता के परिवार ने मुआवजा लेने से मना कर दिया है. परिवार ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. बेटी की मौत का मुआवजा लिया तो उसे दुख होगा.

  • 16 Aug 2024 08:22 AM (IST)

    सुवेंदु अधिकारी ने अस्पताल में CAPF की तैनाती की मांग की

    पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई बर्बरता के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सीबीआई के डायरोक्टर को पत्र लिखा है. अस्पताल में सबूतों को और अधिक नष्ट होने से रोकने के लिए सीएपीएफ की तैनाती की मांग की है.

  • 16 Aug 2024 07:55 AM (IST)

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अब तक 19 गिरफ्तार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर लगी है. लगातार इस मामले में अलग अलग खुलासे हो रहे हैं. बंगाल से लेकर दिल्ली तक इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

  • 16 Aug 2024 07:47 AM (IST)

    दिल्ली में आज रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का विरोध मार्च

    AIIMS दिल्ली, SJH, MAMC सहित रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा एक व्यापक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. व्यापक चर्चा के बाद, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली भर के सभी RDA 16 अगस्त, 2024 को दोपहर 2 बजे से निर्माण भवन, नई दिल्ली में एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे.

  • 16 Aug 2024 07:14 AM (IST)

    हमारे पास कहने को शब्द नहीं, हम केवल न्याय चाहते- एक्ट्रेस अलीविया सरकार

    बंगाली फिल्म और टेलीविजन उद्योग के कलाकार आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जारी डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस भयावह घटना पर एक्ट्रेस अलीविया सरकार ने कहा कि हमारे पास कहने को शब्द नहीं हैं और हम न्याय चाहते हैं. यह ऐसी चीज नहीं है जो होनी चाहिए, यह मानवीय नहीं है. मुझे लगता है कि हर कोई समाधान के बारे में सोच रहा है. इस आंदोलन ने देश को हिलाकर रख दिया है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है, और सभी न्याय चाहते हैं.

  • 16 Aug 2024 07:10 AM (IST)

    SUCI(C) ने बंद का आह्वान किया

    कोलकाता डॉक्टर मर्डर रेप केस मामले में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के विरोध में यह बंद बुलाया गया है.

  • 16 Aug 2024 07:04 AM (IST)

    कोलकाता में आज सड़क पर उतरेंगी ममता

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या और रेप के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरेंगी. ममता ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगले रविवार तक फांसी दे दी जाए. इस मांग को लेकर तृणमूल शुक्रवार आज सड़क पर उतरेगी.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में उबाल है. इस मामले में आज बंगाल से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन होगा. बंगाल में बीजेपी रास्ता रोको आंदोलन करेगी तो वहीं दोषी को सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरेंगी. दिल्ली के इंडिया गेट पर भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन होगा. वहीं एसयूसीआई ने इस भयावह घटना के विरोध में 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. कोलकाता के साथ-साथ देशभर के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है. इससे आज कोलकाता सहित देशभर में अस्पतालों में कामकाज ठप रहने की आशंका है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मामले को लेकर कल यानी शनिवार से देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है. इससे जुड़े अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें…

Published On - Aug 16,2024 7:02 AM