संकट की इस घड़ी में न AAP टूटी, न ही AAP सरकार टूटी – टीवी9 से बोले मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उन्हें जमानत दी जिसके बाद वह जेल से बाहर आए.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यही पार्टी की ताकत है. मैं जब 17 महीने के बाद जेल से बाहर आया तो मुझे अच्छा लगा कि पार्टी के लोग हमारे साथ एकजुट है. AAP को तोड़ने की साजिश नाकाम हो गई है.
5 संपादकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को तोड़ने की साजिश नाकाम हो गई है. संकट की इस घड़ी में न AAP टूटी और न ही AAP सरकार टूटी.
उन्होंने कहा कि जेल में बहुत कुछ सीखने को मिला. जेल आपको धैर्य सिखाती है. जेल में पढ़ने-लिखने का काम करता रहा. वहां पर डायरी खरीद कर मैं कुछ न कुछ लिखता ही रहा. वहां पर मैंने 10 पेन खरीदा और उन्हें लिखते-लिखते खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश हो गई.
क्या सत्येंद्र जैन से मुलाकात हुई, इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन से कोई मुलाकात नहीं हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल में बंद हैं. उनसे भी कोई मुलाकात नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया पर लगाए जाने वाले केस मुझ पर दर्ज किए गए. मुझे लग रहा था कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. दिल्ली चुनाव तक जेल में रखने की कोशिश की गई.
मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उन्हें जमानत दी जिसके बाद वह जेल से बाहर आए.