यूथ से बूथ जीतने का प्लान, पीएम मोदी ने युवाओं को दिखाया विकसित भारत का सपना

आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब 50 लाख मतदाता फर्स्ट टाइम वोटिंग में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा में जुड़ेगा. दरअसल, बीजेपी को मिल रही जीत में युवा मतदाताओं का एक अहम रोल रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी के अगुवाई में बीजेपी 2024 की चुनावी जंग जीतकर सत्ता की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है, जिसके लिए यूथ से बूथ जीतने की रणनीति बनाई है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय मतदान दिवस के मौके पर फर्स्ट टाइम बने मतदाताओं को संबोधित करते हुए युवाओं को भारत विकसित का सपना दिखाया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवा वोटरों से कहा कि आपको अगले 25 साल में अपना और देश का भविष्य तय करना है. ऐसे में आज के भारत में आपका नाम सुनहरे अक्षरों में कैसे लिखा जाए, ये आपको तय करना है.
आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब 50 लाख मतदाता फर्स्ट टाइम वोटिंग में हिस्सा लेंगे. बीजेपी के युवा मोर्चा ने नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया, जिन्हें देश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बनाए पांच हजार सेंटर के जरिए जोड़ा गया था. हर एक सेंटर पर एक हजार मतदाताओं को इकट्ठा किया गया था. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए मतदाताओं को संबोधित किया. उन्होंने युवा वोटरों से कहा कि भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दें और हमारी गति, दिशा, अप्रोच कैसी होगी, ये आप तय करेंगे.
पीएम मोदी कहा कि 1947 से 25 साल पहले युवाओं पर देश को आजाद कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है. आज देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी. इसके लिए वोटिंग एक बड़ा माध्यम है. स्थानीय, जिले, प्रदेश और देश के स्तर पर होने वाले चुनाव होंगे तो आपकी जिम्मेदारी बड़ी होगी. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि अगले भारत का भाग्य उज्जवल बनाने के लिए वोट दें.
अगले 25 साल युवाओं के लिए अहम- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा में जुड़ेगा. आपका एक वोट भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपका एक वोट भारत में डिजिटल क्रांति को एक और ऊर्जा देगा. पीएम मोदी ने कहा ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है- पहला, आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है. इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है. ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है. पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा. आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा. आपका एक वोट, भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनाएगा और आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को संबोधित कर उन्हें विकसित और डिजिटल क्रांति वाला भारत बनाने का सपना दिखाया. इस तरह पीएम मोदी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आज देश को जिस तरक्की और विकास की ओर ले जा रहे हैं, उसमें युवा भागीदार बने. बीजेपी को मिल रही जीत में युवा मतदाताओं का एक अहम रोल रहा है. यही वजह है कि चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने युवाओं को अपनी विकास योजना से वाकिफ कराने के साथ देश की बुलंदी में भागीदार बनने के लिए जिस तरह से अपील की है, उससे पीछे सियासी मकसद जगजाहिर है.
बीजेपी ने चुनावी थीम सॉन्ग लॉन्च किया
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कहा कि युवा मतदाताओं ने पीएम मोदी की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है. केंद्र सरकार ने भी युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. नई शिक्षा नीति 36 साल बाद आई है. नए आईआईएम और आईआईटी बने हैं. डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, एयरोस्पेस और ड्रोन सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है. युवाओं को सरकार की योजनाओं से लगातार फायदा पहुंच रहा है.
पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स के सम्मेलन में ही 2024 के लिए अपना चुनावी थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया, जिसे नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द रखा गया है. थीम सॉन्ग में कहा गया है, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं.’ बीजेपी 2024 के चुनाव को पूरी तरह से मोदी के नाम और काम पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है.