MP: दो दिन और जी ले अपनी जिंदगी… तीसरे दिन मार दूंगा गोली; मंत्री विजय शाह को मिली जान से मारने की धमकी

MP: दो दिन और जी ले अपनी जिंदगी… तीसरे दिन मार दूंगा गोली; मंत्री विजय शाह को मिली जान से मारने की धमकी

एमपी में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी मुकेश दरबार ने सोशल मीडिया के माध्यम से मंत्री के करीबी को धमकी दी और तीन दिन में उन्हें मारने की बात कही.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है. शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मंत्री के एक करीबी को फोन कर तीन दिन में गोली मारने की धमकी दी. आरोपी ने मंत्री के करीबी को धमकी देते हुए कहा कि चाहें जितनी सिक्योरिटी लगा लो. केवल दो दिन ही जीवित रहेंगे. तीसरे दिन उन्हें गोली मार दूंगा. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को तीन दिन में गोली मारने की धमकी देने वाले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मंत्री के करीबी को फोन कर तीन दिन में मंत्री को जान से मारने की धमती दी है. मंत्री के करीबी ने बताया कि आरोपी ने कहा है कि जितनी सिक्योरिटी लगा सकते हो लगा लो. लेकिन में दो दिन ही जीवित रहेंगे, तीसरे दिन उनको गोली मार दूंगा. आरोपी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र हरसूद का रहने वाला है.

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

वहीं इस मामले के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आनन-फानन में इआरोपी मुकेश दरबार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रजूर का रहने वाला है. आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. आरोपी पर पहले से ही 7 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में ज्यादातर केस आरोपी और मंत्री विजय शाह के बीच हुई झड़प के हैं. इन मामलों में कोर्ट के चक्कर काट रहे आरोपी ने परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है. मंत्री विजय शाह ने इस मामले की जानकारी सीएम मोहन यादव को भी दी है.

राजनीतिक द्वेष में दी थी जान से मारने की धमकी

आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर मंत्री के विरोध में पोस्ट करता रहता था. राजनीति द्वेष के चलते आरोपी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाता रहता था. वहीं आरोपी की मंत्री के समर्थकों से पहले कई बार झड़प हो चुकी है. आरोपी ने हरसूद नगर परिषद के पार्षद गोली बौरासी को फोन कर मंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी.