Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3: महाराष्ट्र में सुस्त वोटिंग, 11 बजे तक 18.18% मतदान

Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3: महाराष्ट्र में सुस्त वोटिंग, 11 बजे तक 18.18% मतदान

महाराष्ट्र में तीसरे चरण के चुनाव में सबकी निगाहें बारामती लोकसभा सीट पर टिकी हैं. बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है. इस चुनाव में 23036 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 May 2024 11:54 AM (IST)

    महाराष्ट्र में 11 बजे तक कितनी वोटिंग

    महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18.18 फीसदी वोटिंग हुई है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम वोटिंग यहीं पर हुई है.

  • 07 May 2024 10:44 AM (IST)

    सुप्रिया सुले ने डाला वोट

    एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के बारामती में वोट डाला है.

  • 07 May 2024 10:14 AM (IST)

    9 बजे तक के वोटिंग आंकड़े आए सामने

    वोटिंग को लेकर 9 बजे तक के आंकड़े आ गए हैं. अब तक 10.57 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. सबसे बंगाल में वोटिंग हुई है. यहां पर अब तक 14.60 फीसदी मतदान हुआ है.

    कहां कितनी वोटिंग हुई.

    • असम- 10.12%
    • बिहार- 10.03%
    • छत्तीसगढ़- 13.24%
    • दादर और नगर हवेली- 10.13%
    • गोवा-12.35%
    • गुजरात- 9.87%
    • कर्नाटक- 9.45%
    • मध्य प्रदेश- 14.22%
    • महाराष्ट्र- 6.64 %
    • उत्तर प्रदेश- 11.63%
    • बंगाल- 14.60 %
  • 07 May 2024 08:47 AM (IST)

    वोट डालने पहुंचे शरद पवार

    महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है. एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार वोट डालने पहुंचे हैं. वह बारामती में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

  • 07 May 2024 08:46 AM (IST)

    शरद पवार वोट डालने पहुंचे

    महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है. एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार वोट डालने पहुंचे हैं. वह बारामती में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

  • 07 May 2024 08:19 AM (IST)

    महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग

    महाराष्ट्र की 11 सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं. सुबह 7 बजे वोटिंग की शुरुआत हुई.

  • 07 May 2024 06:13 AM (IST)

    महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 7 बजे शुरू होगा मतदान

    महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी जारी, लातूर लोकसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 246 से दृश्य, 2024 के आम चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा.

  • 07 May 2024 05:53 AM (IST)

    तीसरे चरण में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र में कुल 2.09 करोड़ मतदाता हैं. जो 258 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. तीसरे चरण में 23 हजार 36 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 7 लाख 64 हजार 741 पुरुष मतदाता, 1 करोड़ 2 लाख 26 हजार 946 महिला मतदाता और 929 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

  • 07 May 2024 05:13 AM (IST)

    महाराष्ट्र में सियासी दिग्गजों के बीच घमासान

    मुर्शिदाबाद में माकपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अबू ताहिर खान और भाजपा उम्मीदवार गौरी शंकर के बीच मुकाबला होगा. मालदा उत्तर सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी प्रसून बनर्जी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मुस्ताक आलम को टिकट दिया है व भाजपा ने खगेन मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालदा दक्षिण सीट पर भाजपा ने श्रीरूपा मित्रा चौधरी को मैदान में उतारा है, कांग्रेस ने ईशा खान चौधरी को और टीएमसी ने शाहनवाज अली रायहान को उम्मीदवार बनाया है. जंगीपुर सीट पर टीएमसी के खलीलुर रहमान का मुकाबला भाजपा के धनंजय घोष और कांग्रेस के मोहम्मद मुर्तजा हुसैन (बोकुल) से होगा.

महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों पर आज वोटिंग होगी. इसमें बारामती सीट भी शामिल है, जहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है. इसके अलावा महाराष्ट्र की रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले सीट पर चुनाव होगा. महाराष्ट्र के प्रमुख उम्मीदवारों में कोल्हापुर सीट से कांग्रेस के साहू छत्रपति, सतारा सीट से भाजपा के उदयनराजे भोसले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद के लिए कुल 73 लाख 37 हजार 651 मतदाता 7360 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस चरण में चुनाव लड़ रहे 57 उम्मीदवारों में से जंगीपुर सीट के 14, मालदा उत्तर सीट के 15, मालदा दक्षिण सीट के 17 और मुर्शिदाबाद सीट के 11 उम्मीदवार शामिल हैं. देखें LIVE अपडेट

Published On - May 07,2024 5:09 AM