Mahesh Navami 2023: महेश नवमी की पूजा के 9 महाउपाय, जिसे करते ही पूरी होगी हर मनोकामना

Mahesh Navami 2023: महेश नवमी की पूजा के 9 महाउपाय, जिसे करते ही पूरी होगी हर मनोकामना

महेश नवमी पर जो भी भक्त भोलेनाथ की पूजा से जुड़े ये अचूक उपाय करते हैं वह मनचाहा वरदान पा लेते हैं. जानें क्या हैं वो उपाय जिनको करने से भोलाभंडारी प्रसन्न होते हैं.

महेश नवमी का पर्व 29 मई यानी कि सोमवार को मनाया जाएगा. भगवान शिव से जुड़ा यह त्योहार ज्येष्ठ मास की नवमी को मनाया जाता है. इस दिन पूरे विधि विधान से भगवान शिव और उनकी पत्नी माता पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इसीलिए यह दिन माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति भोलेनाथ ने की थी. यही वजह है कि यह दिन माहेश्वरी समाज के लिए खास है. वह इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन जो भी भक्त भोलेनाथ की पूजा से जुड़े ये अचूक उपाय करते हैं वह मनचाहा वरदान पा लेते हैं. जानें क्या हैं वो उपाय जिनको करने से भोलाभंडारी प्रसन्न होते हैं और जीवन को धन-धान्य और सुख-संपत्ति से भर देते हैं.

Budh Pradosh Vrat 2023: आज है बुध प्रदोष व्रत, जानें इसकी पूजा विधि और सभी जरूरी नियम

  1. महेश नवमी पर भगवान शिव का श्रृंगार अगर हरसिंगार के फूलों से किया जाए तो भोलेनाथ खुश होते हैं और उनकी कृपा से धन धान्य बढ़ने लगता है.
  2. महेश नवमी पर भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक का बहुत ही महत्वत है. जो भी भक्त शिव का अभिषेक करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
  3. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लाल केसर से उनका तिलक करें, इसे करने से जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और शांति रहती है.
  4. अगर आप पैसा और समृद्धि जीवन में चाहते हैं तो महेश नवमी को भगवान शिव को कच्चे चावल अर्पित करें, इससे धन बरसने लगेगा.
  5. अगर आपको खूबसूरत पत्नी की चाहत है तो भगवान शिव को बेला का फूल अर्पित करें, इस उपाय को करने से आपको सुंदर पत्नी मिलेगी.
  6. गाय के घी से भगवान शिव का अगर अभिषेक किया जाए तो मनुष्य की कमजोरी दूर होने लगती है. महेश नवमी पर ये उपाय लाभकारी है.
  7. महेश नवमी पर अगर भगवान शिव को जूही का फूल चढ़ाया जाए तो घर की रसोई में कभी अन्न की कमी नहीं होती है हमेशा बरकत रहती है.
  8. जो लोग भगवान शिव को धतूरे का फूल चढ़ाते हैं उनको सुयोग्य बेटा प्राप्त होता है. शिव को गेहूं चढ़ाने से संतान में बढ़ोतरी होती है.
  9. शिवलिंग पर अगर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो जीवन में खुशियां बरसने लगती हैं. अगर चमेली का फूल चढ़ाते हैं तो वाहन का सुख प्राप्त होता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)