शराब पीने के बाद लिया वियाग्रा का ओवरडोज, ब्रेन स्ट्रोक से हुई दर्दनाक मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ. जय नारायण पंडित ने कहा कि पोस्टमॉर्टम स्कैन में 300 ग्राम खून के जमा होने के पता चला है.
भारत में 41 साल के शख्स ने वियाग्रा की गोलियों का सामान्य से दोगुना सेवन कर लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में गया था, जहां उसने दो 50mg वियाग्रा (सिल्डेनाफिल) की गोलियां खाली. और वो पहले से बल्ड प्रेशर से पीड़ित था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पीड़ित ने सिल्डेनाफिल की गोलियों के साथ शराब भी पी रखी थी.
मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि उसने शराब का सेवन अपनी क्षमता से अधिक किया था. उस देर रात सिरदर्द हुआ फिर अगली सुबह उल्टी होनी लगी. जिसके बाद होटल स्टाफ ने पीड़ित से डॉक्टरों की मदद लेने के लिए बोला, पर उन्होंने यह कहकर मना कर दिया पहले भी इसी तरह के लक्षणों से जूझ चुके है और उनकी तबीयत ठीक हो चुकी है. इसके कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पीड़ित का खून जम गया था
जर्नल ऑफ फोरेंसिक एंड लीगल मेडिसिन के विशेषज्ञों ने पाया कि उन्हें सेरेब्रोवास्कुलर रक्तस्राव का सामना करना पड़ा था. वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ. जय नारायण पंडित ने कहा कि पोस्टमॉर्टम स्कैन में 300 ग्राम थक्का खून जमा होने के पता चला है.
सिल्डेनाफिल और अल्कोहल का सेवन करने से बढ़ जाता है स्ट्रोक का खतरा
उन्होंने कहा कि सिल्डेनाफिल का उपयोग पुरुष अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए करते है. वहीं पैथोलॉजिस्ट ने यह बताया कि सिल्डेनाफिल और अल्कोहल का साथ में सेवन करने से लोगों का बल्ड प्रेशर बढ़ जाता है कभी लोगों की मौत भी हो जाती है. उन्होंने कहा कि यह पहले से मौजूद रक्तचाप विकार के साथ संयुक्त रूप से उनके मस्तिष्क में दबाव में डालता है, जिससे स्ट्रोक होता है.