दिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर का कल चुनाव, BJP पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाया, हंगामे के आसार

दिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर का कल चुनाव, BJP पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाया, हंगामे के आसार

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का गुरुवार को चुनाव प्रस्तावित है. इस चुनाव से एक दिन पहले निगम सचिव ने भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाने का आदेश जारी किया है. इससे चुनाव के दौरान हंगामे के आसार हैं.

दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर का गुरुवार को चुनाव होगा. चुनाव से एक दिन पहले निगम के सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिल्ली के मेयर पद के चुनाव के लिए भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाया गया. अमूमन मौजूदा मेयर ही पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में गुरुवार को MCD में आम आदमी पार्टी की आपत्ति और हंगामा देखने को मिल सकता है.

मूल रूप से अप्रैल में मेयर और उप मेयर का चुनाव होना था, लेकिन अब निगम सचिव के आदेश के अनुसार गुरुवार को दोपहर दो बजे अरुणा आसफ अली सभागार, सिविक सेंटर, नई दिल्ली में चुनाव होगा.

Delhi Mayor

बता दें कि सत्य शर्मा वार्ड नंबर 226 के पार्षद हैं और उन्हें निगम सचिव की ओर से गुरुवार को होने वाली निगम की बैठक के लिए पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. इससे पहले यह चुनाव अप्रैल में होने वाले थे, लेकिन अब सात महीने के बाद 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे यह चुनाव होगा.

गुरुवार को ही होंगी अन्य स्थगित बैठकें

मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर की स्थगित अन्य बैठकें भी गुरुवार को ही आयोजित की जाएंगी. नगरपालिका सचिव कार्यालय की ओर से इससे पहले जारी नोटिस में उल्लेख किया गया था कि बैठक महापौर के आदेश से आयोजित की जा रही है.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.