Motorola देगी इन यूजर्स को सबसे पहले Android 13 Update, आपको मिलेगा या नहीं? देखें
Motorola Android 13: बता दें कि मोटोरोला ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि शुरुआत में कौन-कौन से मोटोरोला मोबाइल्स को अपडेट दिया जाएगा. देखिए आपका फोन लिस्ट में शामिल है या नहीं.
Android 13 Update: गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 13 का स्टेबल वर्जन रोलआउट करना शुरू कर दिया है. केवल गूगल ने ही नहीं, बल्कि OnePlus, Samsung, Oppo, Realme, Xiaomi, Asus और Nokia जैसी कंपनियों ने भी अपने चुनिंदा मॉडल्स के लिए एंड्रॉयड 13 बीटा अपडेट को जारी कर दिया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला ने उन स्मार्टफोन्स के नाम कंफर्म कर दिए हैं जिन्हें सबसे पहले एंड्रॉयड 13 अपडेट दिया जाएगा, अगर आप भी मोटोरोला स्मार्टफोन यूज करते हैं तो देखिए लिस्ट में आपका फोन है या नहीं.
Motorola Smartphones: इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 13 अपडेट
बता दें कि मोटोरोला ब्रांड ने 10 स्मार्टफोन्स के नाम बताए हैं जिन्हें आने वाले समय में सबसे पहले अपडेट दिया जाएगा, बता दें कि इन स्मार्टफोन्स के लिए कब यानी कौन से महीने में अपडेट जारी होगा फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है. कुल 10 में से मोटोरोला की जी सीरीज के 6 ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें अपडेट मिलने वाला है और बाकी बचे चार ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो एज सीरीज के हैं.
- Motorola Edge 2022
- Motorola Edge+ 2022
- Motorola Edge 30
- Motorola Edge 30 Pro
- Moto G 5G 2022
- Moto G Stylus 5G 2022
- Moto G62 5G
- Moto G82 5G
- Moto G42
- Moto G32
इन डिवाइस को है एंड्रॉयड 13 अपडेट मिलने की उम्मीद, देखें नाम
इन स्मार्टफोन्स के अलावा Edge 20 Lite, Motorola Edge 20, Edge 20 Pro, Edge Plus, Moto G51 5G, Moto G60, Moto G22, Moto G52, Moto G40 Fusion के अलावा Moto G31 और Moto G71 5G स्मार्टफोन को अपडेट मिल सकता है.