MBA, मेडिकल ही नहीं.. ये 8 एग्जाम पास कर चुका है ChatGPT, गूगल को भी किया हैरान
ChatGPT Passed Exam: Microsoft द्वारा फंडेड चैटजीपीटी ने पिछले दिनों MBA से लेकर मेडिकल तक के एग्जाम पास किए हैं. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ये टेक्नोलॉजी अभी तक आठ एग्जाम पास कर चुकी है. इन एग्जाम की पूरी लिस्ट यहां देखें.
Exam Passed By ChatGPT: टेक्नोलॉजी की दुनिया में धमाकेदार एंट्री लेने वाले ChatGPT की चर्चा पूरी दुनिया में चल रही है. OpenAI ने इसे पिछले साल ही लॉन्च किया है. चैटजीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है जो GPT-3 लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है. दुनिया भर में इससे नफरत करने वाले और चाहने वाले लोग हैं. कुछ भी हो इसकी क्षमता से टेक दिग्गजों की नींद उड़ी हुई है. दिलचस्प बात ये है कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा फंडेड चैटबॉट ने MBA, लॉ, मेडिकल सरीखे कई एग्जाम पास किए हैं.
ChatGPT की काबिलियत जानने के लिए लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. इनमें चैटजीपीटी के द्वारा दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम दिलाया जाना भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैटजीपीटी मेडिकल, एमबीए, लॉ समेत कुल 8 एग्जाम पास कर चुका है, जिसे पास करने के लिए लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
ChatGPT ने पास किए ये 8 एग्जाम
- MBA Exam: चैटजीपीटी के एग्जाम पास करने की कला का पहली बार तब पता चला जब इसने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया का बिजनेस एग्जाम पास किया. इसने यूनिर्सिटी के व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस के एग्जाम में B ग्रेड हासिल किया है जो एक अच्छा स्कोर माना जाता है. यह एक तरीके का एमबीए कोर्स है.
- Law Exam: एआई चैटबॉट ने यूनिर्सिटी ऑफ मिनिसोटा का लॉ एग्जाम भी पास किया है. इस एग्जाम में कुल चार कोर्स शामिल थे. चैटजीपीटी ने इनमें से 95 मल्टीपल चॉइस क्विश्चन और 12 एसे क्विश्चन का आंसर दिया. प्रोफेसर्स के मुताबिक चैटजीपीटी को कम नंबर मिले, लेकिन इसने चारों कोर्स पास किए हैं.
- Medical Exam: यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन दुनिया के सबसे कठिन मेडिकल एग्जाम में से एक है. हालांकि, ओपेनएआई के लैंग्वेज मॉडल ने इस मेडिकल एग्जाम के तीनों पार्ट में सफलता हासिल की. इसने 60 फीसदी मार्क्स के साथ ये एग्जाम पास किया है.
- Multistate Bar Exam: चैटजीपीटी ने एक बार फिर साबित किया कि वो कानूनी दांव-पेंच में माहिर है. मल्टीस्टेट बार एग्जाम (MBE) में इसने 50 फीसदी एक्यूरेसी स्कोर की है. लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए जरूरी तीन एग्जाम में MBE पहला एग्जाम है.
- Microbiology Quiz: बिग थिंक के एक्जीक्यूटिव एडिटर और साइंस जर्नलिस्ट एलेक्स बेरेजो के अनुसार चैटजीपीटी से 10 क्विश्चन वाले माइक्रोबायोलॉजी क्विज का टेस्ट दिलाया गया. उन्होंने कहा कि सवाल कॉलेज लेवल के स्टूडेंट्स के फाइनल एग्जाम की तरह थे और चैटजीपीटी ने इसे पास कर लिया.
- AP English Essay: चैटजीपीटी ने 12th क्लास का एपी लिटरेचर क्लास टेस्ट भी पास किया है. एआई चैटबॉट ने “500 से 1,000 शब्दों का निबंध एक तर्क के साथ लिखा ‘जो फेरिस बुएलर्स डे ऑफ को एक अस्तित्ववादी टेक्स्ट के तौर पर स्थापित करने का प्रयास करता है.”
- Google Coding Interview: चैटजीपीटी से लेवल-3 इंजीनियर की पोजिशन के लिए स्किल टेस्ट के लिए जरूरी सवाल पूछे गए. रिपोर्ट्स के अनुसार इसने गूगल के कोडिंग इंटरव्यू को पास कर लिया है और उसे लेवल 3 की नौकरी ऑफर की गई है.
- Scholastic Assessment Test (SAT): कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चैटजीपीटी ने SAT भी पास कर लिया है. ये एग्जाम अमेरिका के कॉलेज में दाखिला लेने के लिए होता है. कॉलेज बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक एआई चैटबॉट ने 52वें पर्सेंटाइल में स्कोर किया. इसने मैथ में 500 और रीडिंग-राइटिंग में 520 मार्क्स हासिल किए.