सिर्फ 1149 रुपये में खरीदें 22 हजार वाला ये 5G स्मार्टफोन, ऐसे होगी भयंकर बचत

सिर्फ 1149 रुपये में खरीदें 22 हजार वाला ये 5G स्मार्टफोन, ऐसे होगी भयंकर बचत

Motorola Moto G62 5G Price: आप भी अगर 21,999 रुपये की कीमत वाला 5जी फोन केवल 1149 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि क्या है ऑफर और आप कैसे उठा सकते हैं कि इसका फायदा.

Motorola Smartphone: हर कोई चाहता है कि नया मोबाइल फोन खरीदते वक्त बंपर डिस्काउंट और बढ़िया डील्स मिल जाए जो पैसों की बचत कराएं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart पर मोटोरोला ब्रैंड के Moto G62 5G मोबाइल को केवल 599 रुपये में खरीदा जा सकता है, अब सवाल उठता है वो कैसे तो आइए आपको फोन के साथ मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Motorola G62 5G Price in India

फ्लिपकार्ट पर इस मोटोरोला स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट को 31 फीसदी की छूट के बाद 21,999 रुपये (एमआरपी) के बजाय 14 हजार 999 रुपये में बेचा जा रहा है.केवल 31 फीसदी की छूट ही नहीं बल्कि Moto G62 5G के साथ कई बढ़िया ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जो आपके पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

Flipkart Offers

फोन के साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है, साथ ही अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप 13 हजार 850 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

अगर आपको पुराना फोन एक्सचेंज करने पर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो ये फोन आपको 1149 रुपये ( 14,999 रुपये (फोन की कीमत) -(माइनस) 13850 रुपये (एक्सचेंज डिस्काउंट) = 1149 रुपये (पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद) का पड़ेगा.

Moto G62 5g Offers

(फोटो क्रेडिट – फ्लिपकार्ट)

Moto G62 5G Specifications

  1. स्क्रीन: इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जो 405 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है.
  2. कैमरा: 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर फ्रंट में दिया गया है. वहीं, बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर मिलेगा.
  3. बैटरी: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 20 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी.
  4. प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मोटो जी62 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.