Anant Ambani Watch: मुकेश अंबानी नहीं बेटे अनंत अंबानी की घड़ी पर टिकी निगाहें, 18 करोड़ की वॉच में क्या है खास

Anant Ambani Watch: मुकेश अंबानी नहीं बेटे अनंत अंबानी की घड़ी पर टिकी निगाहें, 18 करोड़ की वॉच में क्या है खास

मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी अपनी लग्जरी और सादगी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनके हाथ की घड़ी चर्चा का विषय बन गई है. आइए जानते हैं के खासियत है उनकी इस 18 करोड़ की घडी में...

एशिया के सबसे रईस और मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के इन दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर NMACC में बीजी हैं. उनकी ये पार्टी अपनी अलग-अलग वजहों से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और बिजनेस सेक्टर की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं. फैमिली फंक्शन था तो उनका पूरा परिवार इसमें शामिल हुआ था.

दौलत की चाट के बाद अब उनके बेटे अनंत अंबानी ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. अनंत अंबानी उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट ने जैसे ही इंट्री ली तो सबकी निगाहें अनंत अंबानी के हाथ पर टिक गई. अनंत अंबानी लग्जरी चीजों के शौकीन हैं तो उनकी घड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस घड़ी की कीमत जानकर आपके होश उड़ जायेंगे. आइये आपको बताते हैं कि अनंत अंबानी की घड़ी की खासियत…

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की पार्टी में थाली में परोसे गए 500 रुपए के नोट, यहां जानिए पूरा सच

सुपर लग्जरी घड़ी और चीजों के शौक़ीन हैं अनंत अंबानी

View this post on Instagram

A post shared by NMACC (@namcc.india)

आपको बता दें, अनंत अंबानी ने जैसे ही NMACC के दूसरे दिन ब्लैक आउटफिट में पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ एंट्री ली तो उनके हाथ में रेयर लग्जरी वॉच थी, जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है. उन्होंने Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी पहनी थी. ये Grandmaster Chime watch एडिशन वाली घड़ी है. वहीं, इसमें बेशकीमती जेम्स हीरे और पन्ना जड़े हैं.

अब आप सोच रहे होंगे इतनी महंगी कोई घड़ी पहनता है भला? 18 करोड़ रुपये में तो आप दिल्ली एक बंगला अपने नाम पर खरीद सकते हैं. वहीं मुंबई में आपको 18 करोड़ रुपये में एक सी फेसिंग फ्लैट मिल जायेगा. मगर, अनंत अंबानी के लिए ये कीमत आम है. बता दें, Patek Philippe दुनिया के सबसे लग्जरी वॉच ब्रांड कंपनी है, इसकी घड़ियों की कीमत लाखों से शुरू होती है.

लग्जरी गाड़ियों का भी है शौक

घड़ियों के अलावा अनंत लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कलेक्शन है. उनके पास रॉल्स रॉयस फैंटम, BMWi8, SUV मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी, लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग, लग्जरी सेडान मर्सिडीज बेंज एस-क्लास जैसी शानदार गाड़ियां हैं.