DDA Flats: जल्द पूरा होगा आपके अपने घर का सपना, अगले महीने आ सकती है बंपर स्कीम

DDA Flats: जल्द पूरा होगा आपके अपने घर का सपना, अगले महीने आ सकती है बंपर स्कीम

अगर आपका भी सपना है कि दिल्ली में आपका खुद का मकान हो. तो DDA आपके इस काम को आसान करने जा रहा है. इसके तहत आपके पास भी दिल्ली में खुद का आशियाना होगा। आईये जानते हैं आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

अपने घर का सपना कौन नहीं देखता है. हर कोई चाहता है उसका खुद का आशियाना हो. जहां वो हंसी-खुशी से अपनी जिंदगी बिता सकता है. दिल्ली में बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग शहरों से लोग नौकरी के लिए आते हैं. ऐसे में वो सोचते हैं कि अच्छी कमाई करके यहीं खुद का घर बनवा लें या खरीद लें. मगर, बढ़ती महंगाई के दौर में ऐसा होना असंभव है. लेकिन, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी आपके इस सपने को पूरा करने वाली है.

जी हां, DDA के जरिए आपका ये सपना पूरा हो सकता है. इसके लिए DDA मई के महीने में 23 हजार आवासीय प्लॉट बेचने की प्लानिंग कर रहा है. अगले महीने से डीडीए इस आवास योजना बंपर स्कीम जारी करेगा. इसके लिए दिल्ली वाले अगले महीने से बुकिंग करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी नहीं बेटे अनंत अंबानी की घड़ी पर टिकी निगाहें, 18 करोड़ की वॉच में क्या है खास

पहले आओ, पहले पाओ

DDA फ्लैट्स को बेचने के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ का कैंपेन चलाएगा. DDA फ्लैट्स की बिक्री के लिए लोगों की आर्थिक स्थिति और रुपए भुगतान का विशेष ख्याल रखेगा. डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, मई तक फ्लैट के दाम, एप्लीकेशन प्रोसेस और बुकिंग के लिए जरुरी चीजों की जानकारी लोगों तक पहुंचा दी जाएगी. वहीं, मई के आखिरी दिनों से इसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी.

इनको नहीं मिलेगा दिल्ली में घर

अगर आप डीडीए फ्लैट स्कीम 2023 का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली का नागरिक होना बहुत जरुरी है. तभी आप दिल्ली में अथॉरिटी का फ्लैट खरीद पाएंगे. वहीं, अगर आप दिल्ली के निवासी नहीं हैं तो आपको इसका फायदा नहीं मिल पायेगा. DDA ने इसमें एक चीज की और छूट दी है कि जो दिल्ली के निवासी नहीं हैं लेकिन उनके पास 67 वर्ग मीटर से कम का कोई प्लाट या मकान-फ्लैट है तो वो ये फ्लैट खरीदने के लिए योग्य होंगे.

इस फ्लैट स्कीम के तहत आपको मेट्रो कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, पानी सप्लाई, ग्रीनरी और सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखा जायेगा. यह 23000 फ्लैट नरेला और उसके आसपास के इलाकों में मौजूद हैं. इससे आपको लोकल मार्केट कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी.