इनकम टैक्स विभाग की रडार पर 89 कंपनियां, ब्लैकमनी के खेल में 100 करोड़ की चोरी का है मामला
आयकर विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के हेर-फेर मामूली लेन-देन के जरिए किए गए हैं. खास बात ये है कि ये सभी ट्रांजक्शन विदेश से किए गए हैं.
इनकम टैक्स की नजर इस समय टैक्स चोरों पर टिकी है. हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स चोरी का पता चला है. जिसमें 89 कंपनियां IT विभाग की रडार पर हैं. इसमें 100 करोड़ की ब्लैक मनी का मामला सामने आ रहा है. जानकारी मिलने के बाद से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है और इन टैक्स चोरों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
बता दें आयकर विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के हेर-फेर मामूली लेन-देन के जरिए किए गए हैं. खास बात ये है कि ये सभी ट्रांजक्शन विदेश से किए गए हैं. IT विभाग को 2019-20 और 2020-21 के दौरान होने ये ट्रांजेक्शन होने का शक है.
ये भी पढ़ें: Elon Musk: इधर चिड़िया बना कुत्ता उधर डूब गए 75000 करोड़ रुपए, ऐसे हो गया खेल
क्या है 100 करोड़ का ब्लैक मनी कनेक्शन?
इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. उनसे पूछा जा रहा है कि ये लेन-देन क्यों और किस वजह से हुए हैं. इन ट्रांजेक्शन की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये सभी लेन-देन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं और इनमें टैक्स चोरी का शक जताया जा रहा है. और तीसरी शक पैदा करने वाली बात ये है कि ये सभी ट्रांजेक्शन विदेश से किए गए हैं. जिसपर संबंधित लोग अब तक उचित ब्यौरा नहीं दे पाए हैं. उचित ब्यौरा न दे पाने के कारण उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
इससे पहले 68 हजार का मामला आया था सामने
आपको बता दें, इससे पहले मार्च में इनकम टैक्स विभाग ने बताया था कि उन्होंने 68 हजार मामलों की पहचान की है, जिसमें टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है. ये सभी मामले ऐसे हैं जिनमें बड़े पैमाने पर ट्रांजैक्शन हुए हैं. आयकर विभाग को ये सभी मामले साल 2019-20 यानी कोरोना के दौरान के ट्रांजैक्शन मिले हैं.