बिहार: आगजनी-पथराव, पुलिस की गाड़ी फूंकी…महिला की मौत पर नवगछिया में बवाल

बिहार: आगजनी-पथराव, पुलिस की गाड़ी फूंकी…महिला की मौत पर नवगछिया में बवाल

बिहार के नवगछिया में एक लापता महिला का शव मिलने पर बवाल हो गया. ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इतने में पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. पत्रकार घटना को कवर करने पहुंचे तो उनके साथ भी धक्कामुक्की करते हुए उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए. आखिरकार पुलिस ने हवाई फायरिंग कर बड़ी मुश्किल से हालात को नियंत्रित किया.

बिहार के नवगछिया में दो दिन से लापता एक महिला का शव मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक तरफ जहां पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी है, वहीं घटना को कवर करने पहुंचे पत्रकारों के मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने भी हालात को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग की है. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति है. यह घटना नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र का है.

मौके पर सिएट कमांडो और बीएमपी की तैनाती की गई है. एसपी खुद लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे हैं. ग्रामीणों के साथ बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक रंगरा गांव के वार्ड 9 में रहने वाली महिला शोभा देवी शुक्रवार को दूध बेचने गई थी. इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई. वहीं रविवार की सुबह सड़क के किनारे शोभा का शव मिला है.

सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इतने में पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. इतना ही नहीं, घटना को कवर करने पहुंचे पत्रकारों के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए उनके मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिए. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग कर आक्रोशित लोगों को खदेड़ा.एसपी पूरण झा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है.

दोषी पुलिसकर्मियों पर होगा एक्शन

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस की लापरवाही से मामला भड़का है. पुलिस ने मामले की जांच में ढिलाई बरती. वहीं एसपी एसपी पूरण झा ने कहा कि यदि थाना स्तर पर लापरवपाही हुई है तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन भी होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी में आग लगाने का मामला अलग से दर्ज किया जाएगा. इस दौरान फायरिंग की बात से अनभिज्ञता जताई. कहा कि पुलिस अपने तरीके से मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट: शिवम, भागलपुर