NISAAN की ये धांसू 7-सीटर कार फैमिली के लिए है परफेक्ट!, कीमत हो सकती है इतनी

NISAAN की ये धांसू 7-सीटर कार फैमिली के लिए है परफेक्ट!, कीमत हो सकती है इतनी

Nissan: 7-सीटर कार सेगमेंट में Renault Triber को सबसे सस्ता और किफायती माना जाता है. संभावना है कि कंपनी अपने अपकमिंग मॉडल को भी समान कीमत के साथ पेश कर सकती है.

Nissan: इंडियन ऑटो मार्केट में Nissan का क्रेज बना हुआ है. ऐसे में संभावना है कि निसान Renault Triber पर बेस्ड 7-सीटर MPV को जल्द ही यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में लॉन्च कर सकता है. 7-सीटर MPVs में, Renault Triber को सबसे सस्ता और किफायती माना जाता है. रिपोर्टस के मुताबिक संभावना है कि जापानी कंपनी अपने अपकमिंग मॉडल को भी समान कीमत के साथ उतारेगी. रेनो और निसान ने इससे पहले Renault Kiger और Nissan Magnite को भी एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार करके इंडियन ऑटो मार्केट में पेश किया था.

निसान ने इससे पहले इंडियन मार्केट में अपनी नई X-Trail एसयूवी को पेश करने की प्लानिंग का ऐलान किया था. यह कार इंडियन मार्केट में Toyota Fortuner को टक्कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल इस कार की टेस्टिंग की जा रही है और उम्मीद है कि कंपनी इसे इस साल जून या जुलाई में पेश कर सकती है.

ऐसी हो सकती है Nissan की लेटेस्ट कार और कीमत

  1. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि 7-सीटर MPV कार में इंजन एमपीवी ट्राइबर के समान हो सकता है.
  2. Renault Triber के बेस वेरिएंट में 999cc का 3-सिलेंडर इंजन है. 7-सीटर एमपीवी को 1.0 लीटर की कैपेसिटी का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में पेश किया जाए.
  3. नेचुरल एस्पायर्ड इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है, ये कार 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस हो सकती है.
  4. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए एमपीवी के डिजाइन में बदलाव हो सकते हैं जिस तरह Kiger और Magnite के डिजाइन में चेंजेस किए गए थे.
  5. इसी प्रकार नेक्स्ट-जेनरेशन एमपीवी और ट्राइबर का डिजाइन री-डिजाइन किया जा सकता है.
  6. 7-सीटर MPV कार में स्लीक हेडलाइट्स और बड़ी खुली ग्रिल के साथ पेश किया जा सकता है.
  7. मौजूदा समय में मैग्नाइट काफी एट्रेक्टिव दिखती है. ऐसे में ये देखना होगा कि नई कार में कौन-कौन से बदलाव किए जाएंगे.
  8. रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.97 लाख रुपये तक जाती है. ब्रांड के अनुसार इस नए 7-सीटर MPV में कुछ बदलाव हो सकते हैं.