बाइक से ज्यादा इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक, एक महीने में बिक गई 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स

बाइक से ज्यादा इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक, एक महीने में बिक गई 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स

TVS, Royal Enfield और Hero MotoCorp इन तीनों ही कंपनियों का कैसा रहा पिछला महीना. किस कंपनी ने बेची कितनी यूनिट्स और किन Bikes और Scooters की रही कितनी डिमांड, आइए आपको बताते हैं.

TVS Motor Company के लिए पिछले महीना काफी बढ़िया रहा है, बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2023 में 2 लाख 76 हजार 150 यूनिट्स की बिक्री की है. अगर आप भी नया स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कंपनी का वो कौन सा Electric Scooter है जिसने बिक्री के मामले में बाइक तक को पीछे छोड़ दिया है.

जी हां, बाइक से ज्यादा टीवीएस कंपनी का एक स्कूटर है जो ग्राहकों के बीच इतना पॉपुलर हो गया है कि एक ही महीने में कंपनी ने इसकी 15 हजार 522 यूनिट्स को बेच डाला है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर का नाम है TVS iQube. याद दिला दें कि फरवरी 2022 में कंपनी ने 2 हजार 238 यूनिट्स की बिक्री की थी. सिर्फ TVS Scooters की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 2 लाख 67 हजार 026 यूनिट्स की बिक्री की है.

ये भी पढ़ें- Suzuki ने लॉन्च किए E20 फ्यूल पर दौड़ने वाले 3 नए स्कूटर्स, कीमत 74,900 रुपये से शुरू

Hero MotoCorp Sales Feb 2023

वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 3 लाख 94 हजार 460 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ की बात करें तो कंपनी की पिछले महीने की सेल्स में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. ऐसा इसीलिए क्योंकि पिछले साल फरवरी 2022 में कंपनी ने 3 लाख 58 हजरा 254 यूनिट्स की बिक्री की थी.

Hero Motorcycle Sales की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने 3 लाख 71 हजार 854 यूनिट्स की बिक्री की थी जो फरवरी 2022 की तुलना में 9.8 फीसदी अधिक रही. याद दिला दें कि पिछले साल 3 लाख 38 हजार 454 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें- Hyundai से Toyota तक, फरवरी में इन गाड़ियों पर आया ग्राहकों का दिल, देखें लिस्ट

Royal Enfield Sales Feb 2023

Royal Enfield की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 71 हजाप 544 यूनिट्स की बिक्री की है, बता दें कि इस आंकड़े में कंपनी के डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों सेल्स के नंबर शामिल हैं. बात करें कि कंपनी की कौन-कौन सी बाइक्स लोगों को पसंद आ रही हैं तो कंपनी की 350cc वाली Classic, Meteor और Hunter इन तीनों ही बाइक्स की काफी डिमांड देखने को मिल रही है.