Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले की वो तस्वीरें जो रुला देंगी, कायरों ने छीन ली कई परिवारों की खुशियां

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले की वो तस्वीरें जो रुला देंगी, कायरों ने छीन ली कई परिवारों की खुशियां

पहलगाम आतंकी हमले में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है. ये साल 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद कश्मीर घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. इस हमले को लेकर पूरे देश में गम और आक्रोश है. लोगों की मांग है कि पाकिस्तान को अब कड़ा सबक सिखाया जाए. सरकार की ओर से भी कहा गया है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है. ये साल 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद कश्मीर घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. आतंकी हमले के बाद दिल को झकझोर देने वाले वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें बिखरी कुर्सियां, खून से लथपथ लोग और जमीन पर बेसुध पड़े लोगों को देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बैसरन में जब धावा बोला तो लोग डर की वजह से तंबू के अंदर छिप गए. इस दौरान आतंकियों ने 54 साल के संतोष जगदाले को तंबू से बाहर आने के लिए कहा. साथ ही उनसे कहा कि इस्लाम की एक आयत पढ़ो. जब वो आयत नहीं पढ़ पाए तो आतंकियो ने गोलियों से छलनी कर दिया. एक गोली सिर में, फिर कान के पीछे और एक पीठ में मारी.

संतोष की बेटी असावरी ने बताया कि पापा जब जमीन पर गिरे तो आतंकियों ने चाचा पर हमला कर दिया. पीठ पर कई गोलियां बरसाईं. हम पांच लोग कश्मीर गए थे. इसमें मम्मी-पापा भी थे. मां और एक रिश्तेदार को स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों ने पहलगाम पहुंचाया है.

Pahalgam Terror Attack

पहलगाम में हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. जम्मू शहर में विरोधी प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों को खत्म करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाने की मांग की है. राष्ट्रीय बजरंग दल ने शहर में विरोध मार्च निकाला. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए इसे हिंदुओं की टारगेट किलिंग करार दिया.

Pahalgam Terror Attack 2

पहलगाम हमले में भारतीय नौसेना के एक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी हत्या की गई है. उनकी उम्र महज 26 साल थी. वो हरियाणा के रहने वाले थे. 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी. नरवाल कोच्चि में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे.

Pahalgam Terror Attack 3

हमले में मारे गए 16 लोगों की सूची भी जारी कर दी गई है. इसमें 10 घायल के नाम भी शामिल हैं. हमले में कर्नाटक के मंजू नाथ, हरियाणा के विनय नरवाल, यूपी के शुभम द्विवेदी, महाराष्ट्र के दिलीप जयराम, नेपाल के सुंदीप, प्रदीप कुमार, महाराष्ट्र के अतुल श्रीकांत मोने, संजय लखन हैं.

Pahalgam Terror Attack 4

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के सैयद हुसैन शाह, सूरत गुजरात के हिमत भाई, प्रशांत कुमार, मनीष रंजन, रामचंद्रम, शालिंदर, कर्नाटक के शिवम मोगा का नाम शामिल है.

Pahalgam Terror Attack 5

घायलों में गुजरात के रहने वाले विनी भाई, मानिक पाटिल, रिनो पांडे, महाराष्ट्र के एस बालचंद्रू, तमिलनाडु के डॉ परमेश्वरम, कर्नाटक के अभिजवम राव, तमिलनाडु के संतरू, ओडिशा की शशि कुमारी, तमिलनाडु के बालचंद्र, मुंबई के शोभित पटेल हैं.

Pahalgam Terror Attack

इस आतंकी हमले से दुनिया स्तब्ध है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान आया है. ट्रंप ने कहा है, कश्मीर से बहुत ही परेशान करने वाली खबर आई है. अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

Pahalgam Terror Attack

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकवादी हमले को लेकर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है, मैं आतंकवाद से लड़ने में भारत के साथ खड़ा हूं. इस सहयोग को और बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं.

Pahalgam Terrorist Attack

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.

Pahalgam Terrorist Attack

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा है कि हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस है.