2 बच्चों की मां को महिला से इश्क, हरियाणा से आई लेने, पति से कहा- तलाक दे तो इसको

हरियाणा की रहने वाली महिला बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात शिवपुरी की रहने वाली महिला से हुई थी. बाद में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. कभी वह हरियाणा से शिवपुरी आकर मिलती थी, कभी वह शिवपुरी से हरियाणा मिलने पहुंच जाती थी.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में समलैंगिग से जुड़ा मामला सामने आया है. यहां एक हरियाणा और एक शिवपुरी की महिला ने पति-पत्नी की तरह साथ रहने की इच्छा जाहिर की है. जब शिवपुरी की महिला के परिवार ने इसका विरोध किया, तब यह मामला महिला थाने की चौखट तक पहुंचा. इससे पहले परिवार ने मिलकर शिवपुरी की महिला के साथ मारपीट भी की. दरअसल, मंगलवार को हरियाणा की रहने वाली महिला शिवपुरी पहुंची. जब शिवपुरी की महिला को उसके परिजनों ने नहीं ले जाने दिया तो विवाद बढ़ गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया, जबकि शिवपुरी की महिला हरियाणा की महिला के साथ जाने को तैयार थी.
हरियाणा की रहने वाली महिला बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात शिवपुरी की रहने वाली महिला से हुई थी. बाद में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. कभी वह हरियाणा से शिवपुरी आकर मिलती थी, कभी वह शिवपुरी से हरियाणा मिलने पहुंच जाती थी. फिर हम दोनों ने पति-पत्नी की तरह रहने का मन बना लिया. करीब चार महीने से हम दोनों हरियाणा में साथ रह रहे थे और एक आश्रम में काम करते थे, जिसमें हमें सैलरी भी मिलती थी, लेकिन शिवपुरी की महिला के पति और परिवार ने तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर करने के नाम पर 15 अप्रैल को शिवपुरी बुला लिया था और उसे वापस नहीं भेज थे. उसका पति और परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे थे. जब इस बात का उसे पता लगा तो वह अपनी साथी को साथ लेने के लिए शिवपुरी पहुंची.
पति-पत्नी की तरह रहते हैं, तलाक के बाद करेंगे कोर्ट मैरिज
वहीं शिवपुरी की महिला हरियाणा की महिला के साथ जाना चाहती है. उसने बताया कि वह पत्नी की तरह और हरियाणा की महिला पति के रूप में साथ रहते हैं. दोनों कमाते हैं और अपने बच्चों को साथ रखते हैं. वह अपने पति साथ नहीं रहना चाहती है. उसके पति ने तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर कराने के नाम शिवपुरी बुला लिया था. अब वापस जाने नहीं दे रहे. उसके साथ मारपीट की जा रही है. वह अपने पति से तलाक चाहती है. तलाक के बाद वह महिला के साथ कोर्ट प्रक्रिया के साथ समलैंगिग शादी करेगी.
बता दें कि शिवपुरी की महिला की मां और पति ने हरियाणा की महिला पर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने के आरोप लगाए हैं. शिवपुरी की महिला के एक बेटा और एक बेटी है. परिजनों का ये भी आरोप है कि हरियाणा की महिला उनके बच्चों को बेच देगी. वहीं हरियाणा की महिला भी शादीशुदा है, लेकिन तीन साल पहले उसका तलाक हो चुका है. इस मामले महिला थाना प्रभारी सोनम रघुवंशी का कहना है कि मामले में अभी काउंसलिंग कराई जा रही है. इसके बाद ही निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा.