चुनाव से पहले झारखंड के पलामू में बम विस्फोट, 3 बच्चों सहित 4 की मौत; कई घायल

चुनाव से पहले झारखंड के पलामू में बम विस्फोट, 3 बच्चों सहित 4 की मौत; कई घायल

पलामू जिला एसपी रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कबाड़े में विस्फोट हुआ है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. विस्फोट किस वजह से हुआ है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. परिजनों के मुताबिक, हर दिन की तरह मृतक कबाड़ा खरीद कर लाया था. दिन भर में खरीदे गए कबाड़े को वह तराजू पर रखकर तौल रहा था, इसी दौरान एकाएक जोरदार विस्फोट हो गया.

झारखंड का जिला पलामू भीषण विस्फोट से दहल गया. हादसे में तीन नाबालिग बच्चों सहित चार लोगों की मौत हई है. दो लोग हादसे में घायल हुए हैं, उनका इलाज मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. हादसा एक कबाड़े की दुकान में हुआ है. मृतकों में कबाड़ा कारोबारी व उसका बेटा भी शामिल है. चुनाव से पहले हुए विस्फोट से पुलिस प्रशासन हैरत में है. मामले की छानबीन की जा रही है.

विस्फोट की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. विस्फोट कैसे और किसमें हुआ इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमवार को राज्य में लोकसभा चुनाव है.

कबाड़ा तौलते हुए विस्फोट

दर्दनाक हादसा पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में हुआ है. गांव के रहने वाले इश्तियाक अंसारी उर्फ छोटू कबाड़ी गांव में कबाड़े का काम करते थे. वह कबाड़ा खरीद कर लाते थे. रविवार की सुबह वह कबाड़ा खरीदने के लिए घर से निकले थे. शाम को कबाड़ा खरीदने के बाद वह वापस आ गए. शाम करीब 5 बजे वह कबाड़े को तराजू पर तौल रहे थे. तभी अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी गूंज पूरे इलाके में सुनाई दी. धुआं छंटने के बाद घटनास्थल का नजारा काफी वीभत्स था. चारों ओर बुरी तरह घायल चीख रहे थे.

कबाड़ा कारोबारी सहित चार की मौत

कबाड़ा कारोबारी विस्फोट में इश्तियाक के हाथ पैर उड़ गए. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. यहां इश्तिकाय्क का बेटा हजरत अंसारी व चरकू अंसारी के नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. हादसे में चार लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जांच की. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.