‘सर! मुझे बस परमिशन दे दीजिए…’, भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच बिहार के टीचर का लेटर वायरल

‘सर! मुझे बस परमिशन दे दीजिए…’, भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच बिहार के टीचर का लेटर वायरल

India-Pakistan War Viral Letter: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच बिहार के एक स्कूल टीचर का लेटर वायरल हुआ है. शिक्षक ने लेटर में देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा- मुझे सेना के अभियान में सहयोग देने के लिए अनुमति दी जाए. लेटर में उन्होंने NCC और NSS ट्रेनिंग का भी जिक्र किया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों युद्ध चल रहा है. दोनों ही देशों में इस वक्त तनाव है. भारत ने जब से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, तभी से दुश्मन देश बौखला गया है. वो लगातार कायराना हरकतें करते हुए भारत पर ड्रोन से हमले कर रहा है. लेकिन भारत उसे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दे रहा. पूरा भारत देश इस वक्त अलर्ट मोड पर है.

देश का हर नागरिक अपनी सेना के साथ खड़ा है. भारतीय सेना पर लोगों को गर्व है. लोग इस लड़ाई में सेना का साथ देना चाह रहे हैं और कई लोग आगे भी आ रहे हैं. इसी बीच बिहार के एक स्कूल टीचर ने तो शिक्षा विभाग को आवेदन लिख दिया. शिक्षक ने लेटर में देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा- मुझे सेना के अभियान में सहयोग देने के लिए अनुमति दी जाए. शिक्षक का यह पत्र अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

NCC-NSS की ट्रेनिंग ली है

पत्र लिखने वाले टीचर का नाम है वैभव किशोर. उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को आवेदन के जरिए यह बताया है कि वह कैमूर के अधौरा में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. शैक्षणिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कुछ चीजों की ट्रेनिंग अलग से ली है. अपने आवेदन में उसने जिक्र किया है कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट में BEE ग्रेड प्राप्त किया है. इसके अलावा दो साल रोवर/रेंजर्स का प्रशिक्षण भी लिया है. साथ ही एनएसएस का भी प्रशिक्षण लिया है.

Bihar 1

मुझे सेवा का मौका दीजिए

वैभव किशोर ने अपने आवेदन में लिखा- श्रीमान से अनुरोध है कि उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए मुझे मातृभूमि के रक्षार्थ सैन्य-अभियान में सहयोग प्रदान करने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे मुझे मातृभूमि की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके. सोशल मीडिया पर लेटर वायरल हुआ तो लोग भी इस टीचर के जज्बे की दाद देने लगे.