ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ पौधारोपण अभियान… पंजाब पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल
डीजीपी ने इस दौरान पंजाब के लोगों को इस अभियान में आगे आने और पौधे लगाने की अपील की. इस दौरान पंजाब पुलिस हेडक्वाटर में अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 25 पौधे लगाए गए. प्रदेश में यह हरियाली अभियान मुख्यमंत्री भगवंत मान के ऐलान के बाद शुरू किया गया है.
पंजाब में हरियाली बढ़ाने के संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के एलान के एक दिन बाद ही डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस हेडक्वार्टर में बौटल पाम का पौधा लगाया. उन्होंने आओ वृक्ष लगाइए, धरती मां को बचाइए” के नारे के साथ राज्य में पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की. इस पहलकदमी का मकसद ग्लोबल वार्मिंग से मुकाबला करना है और वातावरण को बेहतर बनाना है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा शुरू किए इस अभियान के तहत सभी पुलिस ज़िलों/यूनिटों में बौटल पाम, मलसरी, अमलतास, टीक, ट्रमीनलिया अर्जुन सहित अलग-अलग किस्मों के हज़ारों पौधे लगाए जाएंगे.
डीजीपी ने इस दौरान पंजाब के लोगों को इस अभियान में आगे आने और पौधे लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को इसमें अधिक से अधिक शामिल हो कर इसे कामयाब बनाना चाहिए. इस दौरान पंजाब पुलिस हेडक्वाटर में अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 25 पौधे लगाए गए.
आला अधिकारियों ने लिया हिस्सा
इस दौरान डीजीपी पंजाब के बाद स्पेशल डीजीपी कम्युनिटी अफेयर्ज डिवीज़न (सीएडी) गुरप्रीत कौर दियो, स्पेशल डीजीपी ह्यूमन रिसोर्स डिवैल्पमैंट (एचआरडी) ईश्वर सिंह, स्पेशल डीजीपी रेलवे शशी पी दिवेदी, एडिशनल डायरेक्टर जनरलज़ ऑफ पुलिस (एडीजीज़पी) डॉ. नरेश कुमार अरोड़ा, राम सिंह, एस.एस. श्रीवास्तव, बी चंद्र शेखर, जी नागेश्वर राव, एल के यादव और मोहनीश चावला और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हेडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने भी पौधे लगाए.
सभी जिलों में पौधे लगाने और देखभाल की अपील
डीजीपी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिए कि वह अपने संबंधी ज़िलो/यूनिट में लगाए गए सभी पौधों की सही और सभ्य देखभाल को यकीनी बनाए. बता दें कि 8 पुलिस जिलों के सभी सीपीज़/ऐसऐसपीज़ के इलावा रेलवे, कमांडो बटालियन, पीएपी बटालियन, आईआरबी बटालियन और इंटेलिजेंस विंग सहित सभी ईकाईयों के मुखियों ने भी अपने सम्बन्धित जिलों में पौधे लगाए.