‘बीजेपी में आपदा, दूल्हा है लापता…’, दिल्ली में अब पोस्टर वार, AAP ने दिया जवाब

‘बीजेपी में आपदा, दूल्हा है लापता…’, दिल्ली में अब पोस्टर वार, AAP ने दिया जवाब

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गई है. दोनों ही दलों की ओर से एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए यह पोस्टर वार शुरू हुई है. यह लड़ाई सोशल मीडिया पर शुरू हुई है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ पोस्टर वार शुरू हो गई है. बीजेपी की ओर से जारी किए गए पोस्ट के जवाब में अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर जारी किया है. आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर बताया है कि बीजेपी और उसकी योजनाओं में क्या फर्क है?

आम आदमी पार्टी की ओर से जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें भाजपा में आपदा, केजरीवाल बनाम कौन? लिखा गया है. बीच में पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेताओं की तस्वीर है. पोस्टर में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भाजपा में आपदा, दूल्हा है लापता. आम आदमी पार्टी के इस पोस्टर को बीजेपी के पोस्टर का जवाब माना जा रहा है जिसमें भाजपा ने पूर्व सीएम केजरीवाल को ‘आपदा’ बताया था.

आयुष्मान योजना और संजीवनी योजना की तुलना

इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से जो पोस्टर जारी किया गया था उसमें आयुष्मान योजना को निशाना बनाया गया. पोस्टर में आयुष्मान योजना की शर्तों के बारे में बताया गया है जिसमें घर में पंखा नहीं होना चाहिए, स्कूटी या बाइक नहीं होनी चाहिए और फ्रिज नहीं होना चाहिए का जिक्र है. उसी पोस्टर में ठीक नीचे आम आदमी पार्टी ने अपनी संजीवनी योजना के बारे में बताया है.

आप के पोस्टर में एक तरह वाह, बेटा हो तो ऐसा लिखा हुआ है जबकि दूसरी ओर इलाज के लिए कोई शर्त नहीं है लिखा गया है. उसके नीचे केजरीवाल कवच कार्ड संजीवनी योजना का जिक्र किया गया है. अंत में इस योजना की टैग लाइन बुजुर्गों की सेवा और सम्मान लिखा गया है. इस तरह से देखें तो दिल्ली की सियासत अब पोस्टर वार तक पहुंच गई है.

केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.