हैलीपैड तक जाने के लिए अचानक ट्रक में चढ़ गए राहुल गांधी, बोले- PM मोदी का टेम्पो अडानी वाला

हैलीपैड तक जाने के लिए अचानक ट्रक में चढ़ गए राहुल गांधी, बोले- PM मोदी का टेम्पो अडानी वाला

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस ने अडानी-अंबानी से टेंपो में पैसा लिया है तो मोदी सरकार ने इसकी जांच क्यों नहीं करवाई? उन्होंने कहा कि 10 साल तक आपने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया और अब जाकर अपने एक भाषण में उनका नाम लिया.

हरियाणा के पंचकूला में बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापसी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ऑडिटोरियम से हैलीपैड तक जाने के लिए एक टाटा 407 ट्रक में सवार हो गए. इस दौरान सिक्योरिटी वाले भी अचंभित हो गये. हालांकि सुरक्षा बल और पुलिस राहुल गांधी के साथ चल रही थी. वहीं राहुल गांधी का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों से बात की और मोदी सरकार को अडानी, अग्निवीर योजना और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि मोदी जी का टेम्पो अडानी, अन्याय और भ्रष्टाचार के लिए चलता है. मेरा टेम्पो भागीदारी, न्याय और रोजगार के लिए चलता है.