रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो मामले पर एक्शन में सरकार, जारी की एडवाइजरी

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो मामले पर एक्शन में सरकार, जारी की एडवाइजरी

डीपफेक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रश्मिका मंदाना ने एक्स पर कहा कि यह घटना बेहद डरावनी है. सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है और सोशल मीडिया कंपनियों को कंटेंट हटाने के लिए कहा है. इस तरह के काम करने वाले शख्स को तीन साल की सजा और एक लाख का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

केंद्र सरकार ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने का मामला गंभीरता से लिया है. इस संबंध में सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को एडवाइजरी जारी की है और आईटी इंटरमीडिएट रूल्स का पालन करने के लिए कहा है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 डी के मुताबिक, कंप्यूटर संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए प्रतिरूपण कर धोखाधड़ी करने पर तीन साल तक की कैद और 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

नियमों के मुताबिक, शिकायत मिलने पर कंपनियों को 24 घंटे के अंदर कंटेंट हटाना होता है. दरअसल, बीते दिन सोमवार को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने फिल्म ‘पुष्पा’ की अभिनेत्री के वायरल डीपफेक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उनका कहना था कि इस तरह की गलत सूचना बेहद हानिकारक है और इससे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को निपटने की जरूरत है.

केंद्रीय मंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर निर्देश देते हुए लिखा था कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी यूजर की ओर से कोई गलत सूचना पोस्ट न की जाए और रिपोर्ट किए जाने पर ऐसी सामग्री को 36 घंटों में हटा दिया जाए. दरअसल, रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाकर रख दिया. ऑनलाइन डाले जाने के बाद से वीडियो को 14 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

रश्मिका मंदाना ने इस घटना को बताया डरावना

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रश्मिका मंदाना ने एक्स पर कहा कि यह घटना बेहद डरावनी है और इसे शेयर करने और डीपफेक के बारे में बात करने से वह वास्तव में आहत महसूस कर रही हैं. उन्होंने लिखा कि सच कहूं तो इस तरह का न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है. सभी आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के कारण बहुत अधिक नुकसान में हैं. वायरल वीडियो के बाद कई बॉलीवुड हस्तियां उनके समर्थन में उतर आई हैं, जिसमें रश्मिका के ‘गुडबाय’ को-स्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं, जिन्होंने वीडियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो देख भड़के अमिताभ बच्चन, कह दी ये बात