कातिल साहिल के राज, TV डिबेट में भिड़े स्वामी-महंत, BBC दफ्तर में IT खाली हाथ!
Breaking Morning News Headlines in Hindi: BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग का सर्वे, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के बीच हाथापाई, तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप की वजह से अभी तक 41,000 से ज्यादा मौतें. आइए जानते हैं 15 फरवरी की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.
Todays News Bulletin: देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर से आपको अपडेट रखने के लिए टीवी9 भारतवर्ष लेकर आया है खास बुलेटिन. यहां एक क्लिक पर आपको मिलेंगी देश-विदेश, खेल, मनोरंजन और सियासत से जुड़ी हर वो खबर, जो बुधवार को सुर्खियों में बनी रही. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं बीबीसी की. BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर आयकर विभाग का सर्वे दूसरे दिन भी जारी रहा. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीबीसी के सभी कर्मचारियों को अगली सूचना तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली दफ्तर में सुरक्षा बढ़ाई गई और ITBP के जवानों को तैनात किया गया. हिंदू सेना के प्रोटेस्ट के बाद BBC ऑफिस के गेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई. पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया.
भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की. भारतवंशी हेली पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने बड़ी चुनौती मानी जा रही हैं. पहले निक्की ने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
त्रिपुरा की कुल 60 विधानसभा सीटों पर गुरुवार (16 फरवरी) को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. राज्य के एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने त्रिपुरा के 60 विधानसभा क्षेत्रों में हिंसा मुक्त मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बल को तैनात कर दिया गया है. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1- BBC पर आंच, 11 सालों के लेन-देन और टैक्स की जांच
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों में करीब 23 घंटों से आयकर विभाग का सर्वे जारी है. सूत्रों के मुताबिक सर्व के तहत कंप्यूटर से डेटा ट्रांसफर और दस्तावेजों को वेरिफाई किया जा रहा है, जबकि रेड में इनको जब्त कर लिया जाता है. सूत्रों ने यह भी बताया है कि आयकर अधिकारियों को चार कीवर्ड्स के बारे में भी जानकारी मिली है. ये कीवर्ड शेल कंपनी, फंड ट्रांसफर और विदेश में धन के ट्रांसफर से जुड़े बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
2- BBC में दूसरे दिन भी जारी रहा IT सर्वे, कंपनी ने कहा- WFH करें कर्मचारी
BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर आयकर विभाग का सर्वे दूसरे दिन भी जारी है. इस कार्रवाई को 36 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीबीसी के सभी कर्मचारियों को अगली सूचना तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है. ये भी सामने आया है कि अब तक एजेंसी को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली दफ्तर में सुरक्षा बढ़ाई गई और ITBP के जवानों को तैनात किया गया. हिंदू सेना के प्रोटेस्ट के बाद BBC ऑफिस के गेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई. पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया. पढ़ें पूरी खबर
BBC रेड पर मुफ्ती ने जताई नाराजगी
इंडिया मदर ऑफ डेमोक्रेसी पर PM फादर ऑफ हिपोक्रेसी
3- ट्रंप को चुनौती देने मैदान में उतरीं निक्की, कहा- भारतवंशी होने पर गर्व
भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की. भारतवंशी हेली पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने बड़ी चुनौती मानी जा रही हैं. पहले निक्की ने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. 51 वर्षीय निक्की हेली दक्षिण कैरोलिना की दो बार की गवर्नर रह चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर
4- त्रिपुरा में वोटिंग आज, 3337 पोलिंग स्टेशन पर डाले जाएंगे वोट
त्रिपुरा की कुल 60 विधानसभा सीटों पर गुरुवार (16 फरवरी) को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. राज्य के एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने त्रिपुरा के 60 विधानसभा क्षेत्रों में हिंसा मुक्त मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बल को तैनात कर दिया गया है. बता दें बीजेपी 55 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने छह सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा. वहीं माकपा 47 सीट पर चुनाव लड़ रही है और इसकी गठबंधन सहयोगी पार्टी कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पढ़ें पूरी खबर
5- स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास के बीच हाथापाई, TV डिबेट में आपस में भिड़े
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों मौर्य ने हिंदू के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं. वहीं, अब एक लखनऊ के टीवी न्यूज कार्यक्रम में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के बीच हाथापाई हो गई. दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर
6- 227 घंटे बाद मलबे से निकली महिला, शख्स ने कहा- पेशाब पीकर जिंदा रहा
6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप की वजह से अभी तक 41,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच हैरानी की बात है कि 9 दिन बाद भी लोग मलबे से बाहर निकल रहे हैं. बचावकर्मियों ने 74 साल की एक महिला को 227 घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला है. ये घटना कहरामनमारस की है. ये उस जगह के पास है, जो भूकंप का केंद्र था. पढ़ें पूरी खबर
7- 4 दिन की चांदनी, अब काली रात, दुल्हन को अकेला छोड़ जेल में निक्की का कातिल
दिल्ली के निक्की हत्याकांड की जांच पुलिस ने बारीकी से शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी साहिल से हर एक राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. उसने अपना जुर्म जरूर कबूल किया है लेकिन ज्यादा कुछ बोलने से वह बच रहा है. पुलिस को शक है कि साहिल श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर निक्की की लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर रहा था. शादी से लौटते ही वह अपनी प्लानिंग को अंजाम देता लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसकी पोल पहले ही खोल दी. पढ़ें पूरी खबर
8- Paytm, Freecharge फिसड्डी, RBI ने Reliance, Google को दी ये बड़ी मंजूरी
देश में ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ने के बाद कई फिनटेक कंपनियां इस सेगमेंट में उतर आईं. इसी को ध्यान में रखते हुए अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 32 ऐसी कंपनियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस देने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है. इस लिस्ट में जहां Razorpay, Reliance, Google, Zomato और Pine Labs जैसी बड़ी कंपनियों का नाम शामिल है, तो वहीं Paytm, Freecharge जैसी कंपनियां फिसड्डी साबित हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर
9- टीम इंडिया के साथ ICC का फिर घटिया मजाक, नंबर-1 बनाकर छीन लिया ताज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग हमेशा ही चर्चा का कारण होती है. हर हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में खिलाड़ियों की जगहों में बदलाव होता है, टीमों की रैंक ऊपर-नीचे होती है और इस पर फैंस भी खूब बातें करते हैं. सबको हर बुधवार का इंतजार होता है जब ICC हर फॉर्मेट के लिए ताजा रैंकिंग जारी करती है और इन दिनों इसमें भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा है, जो खिलाड़ि़यों की रैंकिंग से लेकर टीम रैंकिंग में भी दबदबा बनाए हुए है. लेकिन इस बार ICC ने भारतीय फैंस को गच्चा दे दिया और कुछ ही घंटों में उसे नंबर एक टेस्ट टीम बनाकर फिर दूसरे नंबर पर धकेल दिया. पढ़ें पूरी खबर
10- IND vs WI: दीप्ति का रिकॉर्ड, ऋचा का फिर जोरदार हमला, भारत की आसान जीत
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का जोरदार प्रदर्शन जारी है. पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में भी जीत हासिल की. केपटाउन में बुधवार 15 फरवरी को ग्रुप राउंड के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और अगले राउंड में जगह बनाने के लिए अपनी स्थिति को मजबूत किया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी और ऋचा घोष की लगातार दूसरे मैच में जोरदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की. ये भी पढ़ें…
11- बोर्ड एग्जाम में टाइम मैनजमेंट के 7 परफेक्ट टिप्स, नहीं छूटेगा एक भी सवाल
सीबीएसई एग्जाम शुरू हो चुके हैं. हालांकि मेन पेपर्स की परीक्षा 20 फरवरी से है. वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. यूपी बोर्ड परीक्षा भी 16 फरवरी से शुरू हो रही है. ये आर्टिकल हर बोर्ड स्टूडेंट की मदद करेगा, फिर चाहे आप किसी भी Board Exams के लिए जा रहे हों. आखिर हर स्टूडेंट चाहता है कि वह सारे सवाल अटेम्प्ट करे. लेकिन कई बार सारे सवालों के जवाब आने के बाद भी कुछ न कुछ छूट जाता है. क्योंकि हम सही से बोर्ड परीक्षा में टाइम मैनेजमेंजमेंट नहीं कर पाते हैं. पढ़ें पूरी खबर
12- हेट स्पीच पर सख्त कदम उठाएं राज्य सरकार, SC में याचिका दाखिल
हेट स्पीच मामले में हिंदू ट्रस्ट फॉर जस्टिस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है. इसमें पश्चिम बंगाल सरकार समेत अन्य राज्य सरकारों को सख्त कदम उठाने का निर्देश जारी करने की मांग की गई है. अर्जी में आरोप लगाया गया है कि हिंदुओं को धर्मांतरित करने के लिए ईसाई और मुस्लिम मिशनरियों द्वारा देशभर में आंदोलन चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर
13- 4 दिन की चांदनी, अब काली रात, दुल्हन को अकेला छोड़ जेल में निक्की का कातिल
दिल्ली के निक्की हत्याकांड की जांच पुलिस ने बारीकी से शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी साहिल से हर एक राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. उसने अपना जुर्म जरूर कबूल किया है लेकिन ज्यादा कुछ बोलने से वह बच रहा है. पुलिस को शक है कि साहिल श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर निक्की की लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर रहा था. शादी से लौटते ही वह अपनी प्लानिंग को अंजाम देता लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसकी पोल पहले ही खोल दी. इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ पढ़ें. ये भी पढ़ें…
इन खबरों ने भी बटोरी सुर्खियां
कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से किया जा रहा कंगाल पाकिस्तान की दुर्गति पर इमरान का तंज
सत्ता में आए तो 100 सीटों में बनाएंगे राम मंदिर, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष का वादा
सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को झटका, अयोग्यता के मामले पर स्पीकर ही करे फैसला
इंसान को मनमर्जी उम्र तक जिंदा रख सकने वाली रहस्यमयी घाटी
चीन को ईंट का जवाब पत्थर से, जानिए क्यों अहम है मोदी सरकार का यह फैसला?