‘सपने में आकर मदद मांगती है लाश’, पुलिस मौके पर पहुंची तो कहानी कुछ और ही निकली
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के रहने वाले एक युवक ने दावा किया है कि खेड़ रेलवे स्टेशन के सामने पहाड़ी पर किसी की लाश पड़ी है. यह लाश रोज उसके सपने में आती है और मदद मांगती है. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की तो कहानी कुछ ऐसी निकली कि खुद पुलिस वाले भी हैरान रह गए.
महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. यहां सिंधुदुर्ग में रहने वाले एक युवक ने दावा किया है कि उसके सपने में एक लाश आती है और मदद की गुहार करती है. युवक ने पहले अपने गांव में बताया तो लोग अनसुना कर गए. इसके बाद उसने सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी पुलिस में जाकर यह जानकारी दी. पुलिस ने भी अनसुना कर दिया, लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा. आखिर में पुलिस टीम ने रत्नागिरी जिले भोस्त घाट जाकर छानबीन की.
वहां एक पेड़ के नीचे एक लाश के साथ एक व्यक्ति की खोपड़ी तो मिली, लेकिन मामले की जांच में पूरी कहानी ही पलट गई. अब पुलिस मृत युवक के साथ सूचना देने वाले युवक का कनेक्शन खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि जिस युवक का शव मिला है, उसकी अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी है. युवक का शव बुरी तरह से सड़ चुका था, आशंका है कि उसकी मौत एक सप्ताह से भी पहले हुई होगी.इधर, जिस युवक ने पुलिस में आकर अपना सपना बताया, उसकी पहचान सिंधुदुर्ग के रहने वाले निकित के रूप में हुई है.
मोबाइल में मिला इस स्थान का वीडियो
पुलिस ने जब निकित के मोबाइल फोन और मोबाइल नेटवर्क चेक किया तो पता चला कि उसके मोबाइल में पहले से इस स्थान का एक वीडियो है. वहीं नेटवर्क चेक करने पर पता चला कि कुछ दिन पहले ही वह यहां आया था. इस इनपुट के अधार पर खेड़ थाने की पुलिस ने निकित के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक ने पुलिस में अपना सपने का उल्लेख करते हुए कहा था कि खेड़ रेलवे स्टेशन के सामने पहाड़ी पर कोई लाश है और वह मदद मांग रही है. उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश तो बरामद कर लिया, लेकिन अभी तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है.
निकित के ही सपने में क्यों आई लाश?
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह पता करना है कि आखिर यह लाश निकित के ही सपने में क्यों आई. चूंकि मामला हत्या का है, इसलिए पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि इस वारदात में कहीं निकित का तो कोई संबंध नहीं. चूंकि उसके मोबाइल फोन की लोकेशन कुछ समय पहले इसी स्थान पर मिली है, इसलिए पुलिस ने निकित को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है. हालांकि निकित ने बताया कि जब बार बार सपने आने लगे तो वह इस स्थान पर आया था. इस संबंध में उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किए थे.