महंगाई को लेकर क्या कहता है RBI, क्या आगे मिलेगी आम आदमी को राहत
महंगाई को लेकर RBI ने अपने अनुमान में कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान औसत रिटेल महंगाई दर 5.3 फीसदी रह सकती है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भी औसत रिटेल महंगाई के अनुमान को 6.7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी किया गया है.
महंगाई को लेकर RBI ने अपने अनुमान में कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान औसत रिटेल महंगाई दर 5.3 फीसदी रह सकती है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भी औसत रिटेल महंगाई के अनुमान को 6.7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी किया गया है. हालांकि, महंगाई के इस आकलन के लिए RBI ने मानसून सामान्य और कच्चे तेल के औसत भाव 95 डॉलर माना है. महंगाई को काबू करने के लिए एमपीसी की बैठक में एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा कर दिया है. आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद पॉलिसी रेट बढ़कर 6.50 फीसदी हो गई है. आइए महंगाई को लेकर क्या कहते हैं RBI, मनी9 के इस वीडियो में.