Rishabh Pant की दमदार ‘वापसी’, फैंस को मिली गुड न्यूज, देखें Photos

Rishabh Pant की दमदार ‘वापसी’, फैंस को मिली गुड न्यूज, देखें Photos

टीम इंडिया के विकेटकीपर Rishabh Pant 30 दिसंबर को सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे, फिलहाल वो रिकवरी फेज़ में चल रहे हैं और उन्होंने जल्द वापसी की पहली किरण दिखा दी है.

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को उनके फैंस काफी मिस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज के साथ ही पंत की कमी टीम इंडिया के फैंस को गलती दिखी और अब इस कमाल के खिलाड़ी ने एक तस्वीर के जरिए अपनी वापसी की पहली किरण दिखा दी है. ऋषभ पंत ने शुक्रवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने मोटिवेशनल संदेश लिख फैंस का दिल जीता. ऋषभ पंत इस तस्वीर में बैसाखियों पर थे लेकिन हौसले बुलंद हैं.

ऋषभ पंत ने ट्वीट कर लिखा- एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर. साफ है ऋषभ पंत ने लिखा कि वो अब रिकवरी मोड में आ चुके हैं. उनके पैरों में चोट लगी है और उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे. बता दें ऋषभ पंत अपना खाली समय लूडो खेलकर बिता रहे हैं. इसकी स्टोरी भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और साथ ही फैंस से पूछा कि वो और क्या-क्या कर सकते हैं.

सड़क हादसे में जख्मी हुए थे पंत

बता दें ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे. पंत की कार सड़क पर पलट गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई थी.

Rishabh Pant Ludo

ऋषभ पंत खेल रहे हैं लूडो

पंत ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और हरियाणा रोडवेड के कंडक्टर और ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया. इसके बाद पंत को देहरादून के अस्पताल में रखा गया और आगे के इलाज के लिए इस खिलाड़ी को मुंबई एयरलिफ्ट किया गया. पंत की मुंबई में सर्जरी हुई है और उनके दाएं घुटने की सर्जरी भी हुई है.

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

ऋषभ पंत की वापसी कब तक होगी?

ऋषभ पंत की वापसी कब होगी ये सवाल फैंस के जहन में लगातार चल रहा है. माना जा रहा है कि पंत का आने वाले वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल है. लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो पंत नवंबर तक क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं. बता दें बाएं हाथ का ये विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए बड़ा मैच विनर साबित हुआ है. खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में पंत टीम इंडिया का भविष्य हैं ऐसे में टीम चाहेगी कि ये स्टार खिलाड़ी जल्द से जल्द वापस आए.