75 साल का मुख्यमंत्री…CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज, बोले- बिहार को ‘खटारा गाड़ी’ नहीं चाहिए

75 साल का मुख्यमंत्री…CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज, बोले- बिहार को ‘खटारा गाड़ी’ नहीं चाहिए

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज करते हुए कहा कि संसार की उत्पत्ति तो 2005 में नीतीश कुमार के बिहार में सत्ता में आने के बाद ही हुई है. लेकिन नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि उनसे पहले ही मेरे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार के मुखयमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब हमें निकम्मी सरकार नहीं चाहिए. तेजस्वी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है, क्या आपको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए? अब समय आ गया है, बिहार को ‘खटारा गाड़ी’ से नहीं, नई गाड़ी से आगे ले जाना है.

तेजस्वी यादव ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके पद पर बने रहने और जनता दल (यूनाइटेड) को टूटने से बचाने में दो बार मदद की.

मैंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया था: नीतीश

दरअसल पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को विधानसभा में जेडीयू अध्यक्ष के उस बयान के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि मैंने ही लालू प्रसाद यादव (आरजेडी अध्यक्ष) को मुख्यमंत्री बनाया था, जबकि उन्हें अपनी जाति के लोगों का भी समर्थन नहीं था.

तेजस्वी यादव ने नीतीश पर साधा निशाना

मंगलवार को बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. बुधवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. उनकी बात छोड़िए, उन्होंने तो पूरे ब्रह्मांड को बनाया.

जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी

तेजस्वी ने तंज करते हुए कहा कि संसार की उत्पत्ति तो 2005 में नीतीश कुमार के बिहार में सत्ता में आने के बाद ही हुई है. लेकिन उनको यह पता होना चाहिए कि उनसे पहले ही मेरे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे. यह तो सच्चाई है. नीतीश कुमार की पार्टी वर्तमान में तीसरे नंबर की पार्टी है. तेजस्वी ने कहा कि वह लालू जी का छोड़ें, दो बार तो हमने उनको (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने तो कितनों को बनाया. उन्होंने तो कितनों को प्रधानमंत्री बनने में मदद की.