गजब! चलती ट्रेन से ग्रामीण विकास अधिकारी का अपहरण, होटल में खाना खाते मिले साहब

गजब! चलती ट्रेन से ग्रामीण विकास अधिकारी का अपहरण, होटल में खाना खाते मिले साहब

पटना के खुसरूपुर रेलवे स्टेशन से गायब हुए ग्रामीण विकास अधिकारी दीपक कुमार पाठक को पुलिस ने एक होटल से बरामद कर लिया. पुलिस जब उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर होटल पहुंची तो वह खाना खाते मिले. पुलिस को अधिकारी के भतीजे ने उनके अपहरण की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई थी.

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधिकारी के अपहरण की सूचना मिली. इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. अपहरण होने वाले के बारे में जब यह जानकारी मिली की वो अधिकारी स्तर के हैं तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. हालांकि बाद में अपहृत होने वाले अधिकारी एक रेस्टोरेंट में खाना खाते मिले. पुलिस ने बताया कि अधिकारी ने अपने अपहरण की कहानी खुद रची थी.

मूल रूप से बेगूसराय जिले के निवासी और राज्य सरकार में ग्रामीण विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत दीपक कुमार पाठक पूर्णिया से हटिया जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से गया जा रहे थे. इसी बीच उनका अपहरण कर लिया गया. अधिकारी के भतीजे हरिशंकर पाठक ने बताया कि ट्रेन से गया जाने के क्रम में उनके चाचा ने मोबाइल पर सुबह 10 बजे के करीब कॉल करके बताया कि चारपांच लोगों ने ट्रेन से उनको उतार लिया है.

भतीजे ने दर्ज कराई FIR

उनका वाहन भी लगा हुआ था, जिसे देखकर मैं स्टेशन की तरफ भाग निकला हूं. इतना कहने के बाद उन्होंने कॉल काट दिया. हरिशंकर ने बताया कि चाचा दीपक कुमार पाठक को हाथीदह स्टेशन से ट्रेन में मैंने ही बैठाया था. गया में उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम था. हरिशंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मैंने थाने में FIR दर्ज करवा दी. इधर, FIR दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई.

खुद अपने अपहरण का ड्रामा रचा

ग्रामीण विकास अधिकारी दीपक कुमार पाठक के अपहरण की सूचना मिलते ही रेलवे ADG की टीम ने जांच शुरू कर दी. जब पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन निकाली तो दीपक कुमार पाठक की लोकेशन बख्तियारपुर में मिली, जिसके बाद रेल पुलिस ने अधिकारी को एक रेस्टोरेंट से पकड़ लिया. रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार पाठक का अपरहण नहीं हुआ था. उन्होंने अपने अपहरण का ड्रामा खुद रचा था. पुलिस ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार पाठक से पूछताछ कर रही है.

(रिपोर्ट- सुजीत कुमार/पटना)