कठपुतली के ‘साथिया’ गाने को लेकर एक्ससाइटेड हैं अक्षय कुमार, राकुलप्रीत संग करेंगे रोमांस

कठपुतली के ‘साथिया’ गाने को लेकर एक्ससाइटेड हैं अक्षय कुमार, राकुलप्रीत संग करेंगे रोमांस

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'कठपुतली' को लेकर उनके फैंस बेहद एक्ससाइटेड हैं. जल्द ही उनकी फिल्म का एक रोमांटिक गाना रिलीज होने वाला है.

जल्द ही खिलाड़ी कुमार ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपनी नई फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वो पहली बार एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर शेयर करते हुए नजर आएंगे. अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम होगा कठपुतली. कल यानी 23 अगस्त को अक्षय और रकुल पर फिल्माया गया गाना “साथिया” रिलीज होने वाला है. अक्षय ने इस गाने की झलक सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह गाना सभी ‘लव बर्ड्स’ को खूब पसंद आएगा.

अलग अंदाज में नजर आएंगे अक्षय कुमार

कठपुतली का गाना इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस का रोल करते हुए नजर आएंगे, जो अपराधियों को पकड़ने के लिए हर हद को पार कर जाने को तैयार रहते हैं. फिल्म कठपुतली के एक सीन में अक्षय कुमार एक कमरे में बेहद सीरियस मूड में खतरनाक किलर पर अपनी रिसर्च करते हुए नजर आ रहे हैं. टिपिकल पुलिस वाले की तरह रिसर्च करते हुए उन्होंने कमरे की दीवारों को अखबारों की कटिंग से ढक दिया है और वहां बैठे बैठे एक क्रिमिनल के माइंड सेट को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

यहां देखिए अक्षय कुमार का वीडियो

यहां देखिए कठपुतली का ट्रेलर

इस साल नहीं दे पाए हैं कोई हिट

वैसे तो अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करते रहते हैं. साल 2022 में आईं हुईं अक्षय की फिल्मों की बात करे तो, मार्च में उनकी फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई. अप्रैल में पृथ्वीराज और अगस्त में फिल्म रक्षाबंधन को रिलीज किया गया. हालांकि इस साल अक्षय की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. पिछले साल रिलीज हुई सूर्यवंशी के अलावा उनकी कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं.

थिएटर में नहीं ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कठपुतली फिल्म को पहले ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. पहली बार साइको थ्रिलर सीरीज में काम कर रहे अक्षय कुमार का कहना है कि, वह अपनी फ्लॉप फिल्मों की जिम्मेदारी खुद लेते हैं. फिल्म कठपुतली के टीजर रिलीज के दौरान जब अक्षय कुमार ने मीडिया से बात की और मीडिया ने उनसे रक्षाबंधन फ्लॉप के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि,”अगर मेरी फिल्में नहीं चल पा रही हैं तो मैं ही इसके लिए जिम्मेदार हूं, इसमें किसी और का कोई कसूर नहीं है.”