‘पाकिस्तानियों भाग जाओ, नहीं तो पहली तारीख को…’, देवबंद से वायरल हुए वीडियो की क्या है सच्चाई? पुलिस ने बताया

पहलगाम में हुए आतंंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच सहारनपुर के देवबंद से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग हाथों में बंदूक रायफल और अन्य हथियार लेकर दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस वीडियो की सच्चाई बता दी है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. देश भर में पाकिस्तान के प्रति लोगों में गुस्सा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ देश के कोने-कोने में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. भारत में शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान जाने का आदेश दिया गया है. इन सबके बीच यूपी के सहारनपुर के देवबंद का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग हाथों में बंदूक, रायफल और अन्य हथियार लेकर पाकिस्तान को धमकी देते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिखनs वाला एक शख्स गुर्जर बटालियन को लेकर कश्मीर जाने ओर राज्य को आतंक से निजात दिलाने की बात कह रहा है. इतना ही नहीं वो दारुल उलूम देवबंद को लेकर भी बयान दे रहा है.
वीडियो पर किए गए आपत्तिजनक आपत्तिजनक
ये भी पढ़ें
वीडियो में शख्स कहा रहा है कि दारुल उलूम देवबंद से कुछ आतंकी पकड़े गए हैं. हम कहना चाहते हैं कि यहां जो कट्टरता फैलाना चाहते हैं वो पहली तारीख तक देवबंद को छोड़कर पाकिस्तान भाग जाओ. अगर नहीं भागे तो गुर्जर आर्मी खोज-खोजकर तुम्हारा नाश करेगी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद देवबंद में कुछ लोगों ने इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए, जो काफी आपत्तिजनक हैं.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. वीडियो की जांच के लिए एक टीम गठित की गई, जिसके बाद जानकारी मिली कि ये वीडियो काफी पुराना है. वायरल वीडियो के बारे में पता चला है कि ये साल साल 2019 है. साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद देवबंद के मीरगपुर गांव में गुर्जर समाज के लोगों ने एक पंचायत की थी. उस पंचायत में लोगों ने आतंकवाद को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. इसके अलावा गुर्जर समाज के नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने दारुल उलूम देवबंद को लेकर भी बयान दिया था. ये वही वीडियो है.
पुलिस ने बता दी वायरल वीडियो की सच्चाई
वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर पुलिस ने एक पोस्ट जारी कर इसका खंडन किया. साथ ही बताया कि ये वीडियो काफी पुराना है. इसका फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से कोई लेना देना नहीं है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें. अगर कोई करता है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:लड़का-लड़की थे राजी, घर वालों को भी नहीं था कोई ऐतराज फिर भी शादी में फंस गया पेंच, निकालना पड़ा ये जुगाड़