दिल्ली: रोहिणी इलाके की झुग्गियां में लगी आग, 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत; 20 फायर टेंडर ने बुझाई आग

रोहिणी सेक्टर 17 के श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास झुग्गियों में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. आग ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास झुग्गियों में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. आग की सूचना होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस और दमकल विभाग की घटना की जानकारी दी गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग 20 गाड़ियां ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. तलाशी के दौरान दो शवों को बरामद किया गया है, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल अभी भी अभी तलाशी अभियान जारी है.
रोहिणी के सेक्टर 17 के श्री निकेतन अपार्टमेंट में पास काफी झुग्गियां हैं, जहां सैकड़ों लोग रहते हैं. रविवार सुबह अचानक यहां आग लग गई. एक झुग्गी में लगी ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और फिर कई झुग्गियां इसकी चपेट में आ गई. आग लगता देखते झुग्गियां में रहने वालों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.
2 शव बरामद
मामले की जानकारी होते ही दोनों विभाग में हड़कंप मच गया. दमकल की 20 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई और कई घंटों की मेहनत बाद उसने आग पर काबू पा लिया है. जली हुई झुग्गियां में तलाशी के दौरान दो शव बरामद किए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अभी अन्य आग की चपेट में आई झुग्गियों में तलाशी अभियान जारी है. फिलहाल आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
400 झुग्गियां जलकर खाक
घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग पर देर से आने से आरोप लगाया है. यह क्षेत्र एक सघन आबादी वाला क्षेत्र है. घटना की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 11:55 बजे उन्हें झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस के अनुसार इस घटना में 400 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं.