करियर के पीक पर इस सिंड्रोम का शिकार हो गईं थीं ‘जवान’ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा

करियर के पीक पर इस सिंड्रोम का शिकार हो गईं थीं ‘जवान’ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा

शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान में डॉ. ईरम के किरदार में नजर आने वालीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वो अपने करियर के पीक पर थीं उस समय वो एक सिंड्रोम से जूझ रही थीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों फिल्म जवान को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में सान्या की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. क्या आप जानते हैं दंगल गर्ल सान्या लंबे समय तक एक सिंड्रोम से जूझ चुकी हैं. सान्या का कहना है कि वो अच्छा काम कर रही थीं, लेकिन फिर भी उन्हें अपना काम पसंद नहीं आ रहा था. बाद में उन्हें समझ आया कि वो इम्पोस्टर सिंड्रोम से जूझ रही हैं.

सान्या की फिल्म जवान ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के काफी करीब है. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो अपने करियर के पीक पर थीं उसी समय वो इम्पोस्टर सिंड्रोम का शिकार हो गई थीं.

खुद को बस क्रिटिसाइज करती थी सान्या

सान्या ने बताया “एक एक्टर के तौर पर अपनी जिंदगी के अच्छे फेज़ में भी मैं खुद के साथ बहुत स्ट्रिक्ट थी. जो भी मैंने किया था वो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था. मैं लगातार अपने आप को क्रिटिसाइज़ करती रहती थी. लेकिन अब मुझे एहसास हो गया है कि अगर मैं गलती भी करती हूं तो कोई बात नहीं. गलती करने का मतलब ये नहीं है कि जो मैं कर रही हूं वो करना छोड़ दूंगी. ये एक लंबी लड़ाई थी पर अब मैं पहले से काफी बेहतर और शांत हो गई हूं.”

ये भी पढ़ें- प्रपोज तो करते हैं शादी नहीं… KBC कंटेस्टेंट की आपबीती

इस फिल्म ने बदल दी सान्या की ज़िंदगी

बात-चीत के अगले हिस्से में सान्या फिल्म ‘पगलेट’ के बारे में बात करती हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म को करने के बाद उनके लाइफ में काफी चेंज आया है. उनका मानना है कि ‘पगलेट’ ने उन्हें एक एक्टर के तौर पर कॉन्फिडेंस दिया. इसके साथ ही उन्हें ये एहसास करवाया कि हर कोई गलती करता है और ये नॉर्मल है. बहरहाल, करियर की बात करें तो जवान से पहले सान्या नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘कटहल’ में भी दिखी थीं. इस फिल्म में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था.