पृथ्वी शॉ को बचाने वाले को जान से मारने की धमकी! सपना गिल पर एक और धारा

पृथ्वी शॉ को बचाने वाले को जान से मारने की धमकी! सपना गिल पर एक और धारा

Prithvi Shaw के जिगरी दोस्त ने ही सपना गिल के खिलाफ पुलिस में बीते दिनों शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सपना को गिरफ्तार किया गया था

सपना गिल सहित 8 लोगों से पृथ्वी शॉ को बचाने वाले उनके जिगरी दोस्त आशीष यादव ने सपना गिल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने सपना पर दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 387 को भी जोड़ दिया है. जो किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा है. एएनआई की खबर के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को आशीष का बयान दर्ज किया, जहां पृथ्वी के जिगरी दोस्त ने पुलिस को बताया कि सपना ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

इससे पहले सपना ने शॉ और आशीष पर केस दर्ज करवाया. भोजपुरी एक्ट्रेस सपना ने छेड़छाड़, घातक हथियार से हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए है. आशीष की बात करें उन्होंने ही सपना और उनके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. शॉ और आशीष पिछले 3 साल से फ्लैटमेट है. आशीष एक कैफे भी चलाते हैं.

एकसाथ रहते हैं शॉ और आशीष

शॉ और सपना के बीच जिस दिन होटल के बाहर हाथापाई हुई, उस समय शॉ आशीष के साथ ही होटल में डिनर कर रहे थे. बाहर जब बवाल मचा तो वो भारतीय क्रिकेटर के साथ वो भी थे और कार को दौड़ाकर पुलिस थाने ले गए थे. दरअसल सपना और उनके दोस्तों ने शॉ के दोस्त की कार पर हमला कर कांच को तोड़ दिया था.

कार को सीधे थाने ले गए थे आशीष

मामला बिगड़ता देख आशीष ने फुर्ती दिखाई और सुबह 4 बजे के करीब कार को सीधे थाने ले गए. उनके पीछे-पीछे सपना के दोस्त भी वहां तक पहुंच गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना होटल के अंदर शॉ को जब बार बार सेल्फी के लिए परेशान कर रही थी तो उन्होंने आशीष और होटल मैनेजर को ही उन्हें हटाने के लिए कहा था. इसके बाद होटल के बाहर इस मामले पर जमकर बवाल मचा था.