लाल या काली, जानें इंदौर में India और Australia की टीम किस मिट्टी की पिच पर खेलेगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इंदौर की पिच मैच शुरू होने से पहले ही काफी सुर्खियों में आ गई है
इंदौर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. शुरुआती दोनों टेस्ट भारत ने एकतरफा अंदाज में जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई. तीसरा टेस्ट जीतकर भारत इंदौर में ही सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगा. इंदौर में पिच कैसी होगी, इसे लेकर हर कोई कंन्फ्यूज है. नागपुर में लाल मिट्टी की पिच पर मुकाबला खेला, जबकि दिल्ली में भारत ने काली मिट्टी पर कमाल दिखाया था. अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुकाबला लाल पिच खेला जाएगा या काली पिच पर, इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि दोनों पिच का मिजाज अलग होता है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें लाल और काली मिट्टी से बनी पिच पर खेलेगी. लाल और काली मिट्टी की पिच को देखकर मेहमान टीम का सिरदर्द भी जरूर बढ़ेगा. इंदौर की पिच की ऊपरी सतह लाल मिट्टी से बनाई गई है और निचली सतह काली मिट्टी से बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर-दिल्ली में की जो गलती, उस पर स्मिथ ने बोली बड़ी बात, कहा- खूब खेलो लेकिन
ऑस्ट्रेलिया का बढ़ा सिरदर्द
इस पिच ने ऑस्ट्रेलिया के सिरदर्द को और बढ़ा दिया होगा, जो पहले ही कप्तान पैट कमिंस के घर लौटने की वजह से चिंता में है. दरअसल तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम कमिंस के बिना ही मैदान पर उतरेगी. कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते घर लौट गए हैं. स्टीव स्मिथ इंदौर में कप्तानी करेंगे.
स्लिप पर फील्डर्स खतरनाक
पिच के हिसाब से इंदौर में स्लिप और करीबी फील्डर्स तब तक खेले में बने रहेंगे, जब तक लाल मिट्टी पिच पर बनी रहेगी. काली पिच पर स्लिप में बल्लेबाज का कैच आउट होना मुश्किल ही होता है. जबकि लाल पिच पर गेंदबाजों को उछाल मिलता है और ऐसे में स्लिप और करीबी फील्डर्स काफी प्रभावी रहते हैं. मैच से पहले ही इंदौर की पिच काफी सुर्खियों में आ गई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम किस रणनीति के मैदान पर उतरती है.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah की सर्जरी को लेकर क्या BCCI ने कर दी देरी, IPL को दी तवज्जो?