WPL को मिली पहली 5 करोड़पति, विदेशी खिलाड़ियों का रहा जलवा

WPL को मिली पहली 5 करोड़पति, विदेशी खिलाड़ियों का रहा जलवा

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में जिस तरह की उम्मीद थी ठीक वैसा ही हो रहा है और इन खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस रहा है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करा रही है. इस लीग के लिए 409 खिलाड़ियों की बोली आज लगाई जा रही है. मुंबई में सोमवार को इसकी नीलामी हो रही है. जैसी उम्मीद थी कि वैसा ही हो रहा है. इस लीग में महिला खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस रहा है. नीलामी को पूरा एक घंटा भी नहीं हुआ कि लीग को अपनी पहली पांच करोड़पति खिलाड़ी मिल गई हैं जिसमें से दो भारतीय हैं बाकी तीन विदेशी हैं.(File Pic)

मांधना के बाद आईं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर. हरमनप्रीत के लिए मुंबई और उत्तर प्रदेश वॉरियर्स की फ्रेंचाइजियों ने लड़ाई लड़ी और मुंबई उन्हें 1.80 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ने में सफल रही.

इन दोनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर पर भी जमकर पैसा बरसा. उन्हें 3.20 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा.

इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन भी अपनी जेब गरम करने में सफल रहीं. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.80 करोड़ में अपने नाम किया है.

ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने लड़ाई लड़ी. आरसीबी उन्हें 1.70 करोड़ में अपने साथ जोड़ने में सफल रही.