बिहार में 3 लाख से अधिक होंगी शिक्षकों की भर्तियां, जानें कब तक पूरी होगी प्रक्रिया
Bihar Teacher Bharti 2023: शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द की सातवें चरण की शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. राज्य में 3 लाख से अधिक शिक्षकों को भर्तियां होनी हैं.
Bihar Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षक भर्ती (Sarkari Naukri 2023) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्तियां होंगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियोजन नियमावली पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. ऐसे में अब जल्द ही सातवें चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सातवें चरणे शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है. अब इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा. 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा. महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उस पर कामय हैं और उसे पूरा करेंगे. सातवें चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया किसी आयोग की ओर से संपन्न की जाएगी. भर्ती जिला और पंचायत स्तर पर नहीं की जाएगी.
#7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे। #Mahagathbandhan #Bihar
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) February 23, 2023
बता दें कि इसके पहले बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक मे प्रदेश के हाईस्कूलों में कंप्यूटर टीचर के 7360 पदों पर बहाली को मंजूरी दी थी. यह भर्ती नए नियमावली के अनुसार की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदक का राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है.
वहीं प्रदेश के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के 6370 रिक्त पदों पर भी भर्तियां होनी हैं. जेई के पदों पर भर्तियां भी नए नियमों के तहत की जाएगी. इसकी अधिसूचना नए सिरे से जारी की जाएगी.