कार्तिक आर्यन की शहज़ादा और अक्षय-इमरान की सेल्फी फ्लॉप, कमाई के आंकड़े कर रहे हैरान

कार्तिक आर्यन की शहज़ादा और अक्षय-इमरान की सेल्फी फ्लॉप, कमाई के आंकड़े कर रहे हैरान

कार्तिक आर्यन की शहज़ादा का बजट करीब 85 करोड़ और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में दोनों ही फिल्में फ्लॉप मानी जा रही हैं.

मुंबई: पठान की ज़ोरदार सक्सेस के बाद मेकर्स और ट्रेड के जानकारों को उम्मीद जगी कि बॉलीवुड के पुराने दिन लौट आए हैं. हालांकि ये उम्मीद पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा और फिर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी के रिलीज़ होने पर चूर चूर हो गई. दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. शहज़ादा तो गिर पड़कर दूसरे हफ्ते में 30 करोड़ तक पहुंच गई, लेकिन सेल्फी के साथ बॉक्स ऑफिस पर खेल हो गया.

कार्तिक आर्यन की शहज़ादा 17 फरवरी को रिलीज़ हुई थी. भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. बज़ भी खूब बना लेकिन लोग थिएटर तक उस तादाद में नहीं पहुचे, जैसा कि सोचा जा रहा था. ऐसा ही कुछ अक्षय की सेल्फी के साथ हुआ. लगातार चार फिल्में पिटने के बाद अक्षय सेल्फी के साथ आए, लेकिन फ्लॉप का सिलसिला थमा नहीं.

ये भी पढ़ें: उल्लू का पट्ठा है वो- कपिल के शो पर अक्षय के जाने से भड़का ये शख्स, बोला- वो तो सलमान का

शहज़ादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले बात शहज़ादा के कलेक्शन की. शहज़ादा को करीब 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. लेकिन पठान के तूफान में ये फिल्म ज्यादा देर खड़ी नहीं रह पाई. रही सही कसर हॉलीवुड फिल्म एंट मैन एंड द वास्प ऑफ क्वांटम मेनिया ने पूरी कर दी. इन दोनों फिल्मों के आगे शहज़ादा नहीं टिकी. फिल्म ने 13वें दिन यानी बुधवार को करीब 28 लाख रुपये का बिज़नेस किया है. इसके साथ ही इसकी कुल कमाई 30.29 करोड़ तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: Exclusive : वो सपना, सपना ही रह गया घर बनाना चाहते थे मनोज बाजपेयी, लेकिन इस वजह से अधूरा रह गया ख्वाब

सेल्फी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फैन और बॉलीवुड हीरो की कहानी दर्शकों को थिएटर तक लाने में नाकाम रही है. अक्षय की इस फिल्म को उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप में से एक बताया जा रहा है. पिछले 10 साल में सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म भी यही बन गई है. इसे पहले दिन महज़ 2.55 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने अब छठे दिन करीब 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस आंकड़े के बाद फिल्म की कुल कमाई करीब 14.50 करोड़ रुपये हो गई है.