शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस में बवाल, पुलिस पर फेंके जूते-चप्पल, चलानी पड़ी लाठी- Video

शाहजहांपुर में होली पर निकल रहे लाट साहब के जुलूस में मौजूद हुड़दंगी युवक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल पर जूते-चप्पल के साथ ईंट पत्थर फेंकने लगे. जिससे बचाव में आकर पुलिस फोर्स द्वारा हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस हुड़दंगी युवकों को दौड़ते हुए नजर आ रही है.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली के दौरान निकाले जाने वाले सैकड़ो वर्ष पुराने लाट साहब के जुलूस में बवाल हो गया. होली खेल रहे लोगों ने पुलिस पर जूते-चप्पल बरसा दिए, इतना ही नहीं उनपर ईंट पत्थर भी फेंके गए. बचाव में पुलिस ने उत्पात मचा रहे हुड़दंगियों पर जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिस की लाठियां पड़ते ही उत्पाती युवक भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहजहांपुर की जूता मार होली देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है. इस मौके पर लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है. इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो महीने से जिला और पुलिस प्रशासन की तैयारियां चल रही थीं. इस बीच बड़े लाट साहब जुलूस के दौरान सदर बाजार थाना क्षेत्र में हुड़दंगियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी.
पुलिस पर फेंके जूते-चप्पल
जानकारी के मुताबिक, होली पर निकल रहे लाट साहब के जुलूस में मौजूद हुड़दंगी युवक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल पर जूते-चप्पल के साथ ईंट पत्थर फेंकने लगे. जिससे बचाव में आकर पुलिस फोर्स द्वारा हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस हुड़दंगी युवकों को दौड़ते हुए नजर आ रही है.
जुलूस की सुरक्षा में पुलिस और RAF के जवान
शाहजहांपुर में होली के दिन कोतवाली के चौक क्षेत्र से बड़े लाट साहब का जुलूस निकलता है. इसे देखने के लिए सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगने लगा. बड़े लाट साहब के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में हजारों पुलिस और आरएएस के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोर्चा संभाल रखा था. बड़े लाट साहब जुलूस की इंतजामिया कमेटी के लोगों द्वारा बीते पंद्रह दिनों से लाट साहब को एक गुप्त स्थान पर रख कर उनकी खातिरदारी की जा रही थी.
भैंसा गाड़ी पर निकले लाट साहब
शुक्रवार सुबह 10 बजे कमेटी के लोगों और स्पेशल पुलिस ऑफिसर सहित पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में जूतों की माला पहनाकर लाट साहब को सबसे पहले चौक क्षेत्र के मन्दिर में दर्शन करवाए गए. इसके बाद उनकी शाही सवारी भैंसा गाड़ी पर रखी और कुर्सी पर उन्हें बैठाया गया. अपनी दुनिया में मस्त बड़े लाट साहब को चारों ओर से एसपीओ सहित जुलूस कमेटी और पुलिस बल के जवानों ने घेर रखा था. इसके बाद शुरू में भैंसा गाड़ी पर सवार लाट साहब कोतवाली पहुंचे, जहां कोतवाल से पूरे वर्ष का लेखा जोखा सहित हिसाब मांगा गया.
मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
कोतवाल द्वारा उन्हें नजराने के साथ शराब की बोतल भेंट की गई. इसके बाद शहर की सड़कों पर निकले लाट साहब सबसे पहले चार खंबा पहुंचे. जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका फूल बरसा कर स्वागत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद हुरियारों की भीड़ ‘लाट साहब निकल आए’ जैसे नारे लगाते हुए उन पर जूतों और चप्पलों की बरसात कर रही थी. इसके बाद केरूगंज अंटा चौराहा, सुदामा चौराहा होते हुए सदर बाजार से बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बड़े लाट साहब ने माथा टेका.