15 मार्च को शनिदेव करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 6 राशि वालों को मिलेंगे अच्छे अवसर
शनिदेव अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं जो पूरे साल इसी राशि में रहेंगे. शनिदेव शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में 17 अक्टूबर तक रहेंगे शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को बहुत फायदा और जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
15 मार्च 2023 को शनि ग्रह शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. शनि इस नक्षत्र के पहले पद में प्रवेश करने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शतभिषा नक्षत्र कुल 27 नक्षत्रों में 24वां शतभिषा नक्षत्र होता है. इस नक्षत्र में शनि का होना अच्छा माना जाता है. शनिदेव अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं जो पूरे साल इसी राशि में रहेंगे.
शनिदेव शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में 17 अक्टूबर तक रहेंगे शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को बहुत फायदा और जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना किसी तरह से वरदान से कम नहीं है. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उपलब्धियां हासिल होंगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी में अच्छा अवसर मिलेगा. धन लाभ के बेहतरीन मौके मिलेंगे.
मिथुन राशि
भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिस कारण से अधूरे पड़े काम जल्द पूरे होंगे. धन-दौलत को कमाने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा जिस कारण से कुछ आपके साथ अच्छा होगा.
सिंह राशि
शनि का नक्षत्र परिवर्तन व्यापार और नौकरीपेशा जातकों के लिए अनुकूल अवसर प्रदान करने वाला होगा. धन लाभ के बेहतरीन अवसर की प्राप्ति होगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा जिस कारण से आगे के लिए नए रास्ते मिलेंगे. जीवनसाथी का अच्छा साथ मिलेगा.
तुला राशि
आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. करियर में अच्छा सफलता मिलेगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा होने के संकेत हैं. यात्रा का लाभ आपको मिलेगा. पैतृक संपत्ति से संबंधित सभी तरह के वाद-विवादों का निपटारा होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छा परिणाम हासिल होगा.
धनु राशि
शनि का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए शुभ फलदायी रहने वाला होगा. नौकरी में अच्छे और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा. आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी होगी और पदोन्नति के योग बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छी होगी.
मकर राशि
इस राशि के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा रहेगा. अचानक से धन की प्राप्ति होगी. यह गोचर नौकरी पेशा जातकों के लिए यह परिवर्तन हर लिहाज से शुभ साबित होगा. मेहनत का अच्छा लाभ आपको मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उपलब्धियां हासिल होंगी.