Shani Uday 2023: शनि के उदय होने पर इन राशि वालों की बदल जाएगी किस्मत, शुभ समाचार के संकेत

Shani Uday 2023: शनि के उदय होने पर इन राशि वालों की बदल जाएगी किस्मत, शुभ समाचार के संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि के उदय होने पर सभी राशियों के जातकों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन इनमें से कुछ ऐसी राशियां है जिनके लिए धन लाभ और सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं.

शनि इस पूरे साल कुंभ राशि में ही रहेंगे. कुंभ राशि शनिदेव की स्वयं की राशि मानी जाती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्मफल दाता और न्याय के कारक ग्रह माना गया है. शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. यह किसी एक राशि में धीरे-धीरे चलते हुए करीब ढाई वर्ष का समय लगाते हैं. शनि की मंद चाल से सबसे ज्यादा समय तक इसका प्रभाव जातकों के जीवन पर पड़ता है. शनि अभी कुंभ राशि में अस्त हैं और आने वाले 6 मार्च को उदय होंगे. शनि के उदय होने पर सभी राशियों के जातकों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन इनमें से कुछ ऐसी राशियां है जिनके लिए धन लाभ और सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां…

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए शनि का उदय होना लाभकारी रहेगा. कार्यों में आपको सफलता मिलेंगी. भाग्य का अच्छा साथ मिलने के वो सारे काम पूरे होंगे जिसमें रूकावटें आ रही थी. जो लोग नौकरीपेशाओं के लिए नए अवसरों की तलाश अब पूरी होंगी. कारोबार में रुकावटें अब दूर होंगे और अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

सिंह राशि

\शनि का अपनी स्वयं की राशि में उदय होना सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला होगा. वैवाहिक जीवन में मधुरता लौटेगी. जीवनसाथी का साथ मिलेगा और आर्थिक तरक्की होगी. फंसे हुए पैसे अब वापस मिलेंगे. कारोबार में रुके हुए काम फिर से पटरी पर लौटेंगे. सुखों में वृद्धि देखने को मिलेगी.

तुला राशि

शनिदेव का 33 दिनों बाद उदय होना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह आपके लिए लाभदायक रहेगा. शनिदेव आपकी कुंडली में चौथे और पांचवें भाव के स्वामी होते हैं. आपको इस दौरान कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बहुत ही अच्छी होने वाली है. राजनीति और व्यापार के क्षेत्र में जुड़े लोगों का अच्छा लाभ मिल सकता है. वहीं जो लोग नौकरी में कार्यरत है उनको अच्छा लाभ मिल सकता है.

मकर राशि

मकर राशि के लिए शनिदेव का उदय होना फायदेमंद रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. कार्यो में सिद्धि की प्राप्ति होगी. अटके हुए कार्य पूरे होंगे. कानूनी फैसला आपके हित में आएगा. नौकरी में एक साथ कई जगहों से अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी. परिवार में सुख और शांति रहेगी.