Laxmi Puja Tips: इन आदतों से क्रोधित हो जाती हैं मां लक्ष्मी, कंगाली से बचना है तो भूलकर भी न करें ये काम

Laxmi Puja Tips: इन आदतों से क्रोधित हो जाती हैं मां लक्ष्मी, कंगाली से बचना है तो भूलकर भी न करें ये काम

रोजमर्रा की जिंदगी में जाने-अनजाने हम कई बार कुछ ऐसी लगतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से धन की देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. इन गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

तिजोरी हमेशा भरी रहे, पैसों की कोई कमी न हो, इसी सोच के साथ इंसान जीवन भर कड़ी मेहनत में जुटा रहता है. मेहनत के साथ ही माता लक्ष्मी को मनाने के लिए पूजा-पाठ, व्रत समेत हर जतन करता है. लेकिन सब कुछ कर लेने के बाद भी कई बार फटेहाल ही रहते हैं. घर में बरकत ही नहीं होती और हर कोशिश छोटी पड़ जाती है. समझ ही नहीं आता कि क्या कारण है जो माता लक्ष्मी की कृपा रुक गई है. रोजमर्रा की जिंदगी में जाने-अनजाने हम कई बार कुछ ऐसी लगतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से धन की देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. क्या हैं वो गलतियां जिनको भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

Good Luck Remedies: पूजा के इस उपाय से खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, धन-धान्य से भर जाएगा आपका घर

महिलाओं की बेइज्जती

महिलाओं को लक्ष्मी का रूप कहा जाता है. जिन घरों में महिलाओं की इज्जत नहीं होती उनको अपशब्द कहे जाते हैं और उनका अपमान किया जाता है, वहां लक्ष्मी ज्यादा दिन तक ठहरती ही नहीं हैं.पैसों की तंगी आने लगती है. इसीलिए महिलाओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए.

आलस्य और देर तक सोना

माता लक्ष्मी ऐसे घरों में रहना पसंद नहीं करती हैं, जहां पर आलसी लोग रहते हों. आलसी लोगोंके पास लक्ष्मी ज्यादा समय तक टिकती ही नहीं है. जो लोग सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, वह राक्षसी प्रवृति के माने जाते हैं. ऐसे लोगों से माता रुष्ट हो जाती हैं.

गंदगी में रहना

जो लोग घर में साफ-सफाई पर खास ध्यान नहीं देते और हर तरफ कूड़ा कचरा फैला रहता है, ऐसे घरों में लक्ष्मी ज्यादा दिन तक नहीं टिकती है. घर में गंदगी रहने से लक्ष्मी रूठ जाती हैं और दरिद्रता का वास होता है. इसीलिए धन की देवी को प्रसन्न रखना है तो हमेशा अपने आसपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें.लेकिन शाम के समय घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.

दीया न जलाना

जो लोग घर में सुबह शाम पूजा पाठ नहीं करते और दीया नहीं जलाते हैं माता लक्ष्मी ऐसे लोगों से क्रोधित हो जाती हैं. उस घर में वह ज्यादा दिन तक नहीं टिकती हैं. साथ ही शुक्रवार के दिन उधार लेने और देने से भी बचना चाहिए.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)